World Saree Day 2024: साड़ी में हर लड़की और हर महिला खूबसूरत लगती है। साड़ी सच कहें तो हमेशा से फैशन का सबसे खूबसूरत हिस्सा रहा है जो सालों साल से आज तक चला आ रहा है। साड़ी कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुई और हमेशा ट्रेंड में बनी रही। लेकिन, साड़ी पहनते समय हमेशा इस बात को लेकर कंफ्यजून होता है कि किस साड़ी पर कैसे गहने पहनें। किस साड़ी पर कैसा नेकलेस और इयररिंग कैरी करें। तो आज ये फॉर्मूला समझ लें जो कि इस दिक्कत को हमेशा के लिए दूर कर देगी। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

किस साड़ी पर कैसा Necklace और Earrings पहनें?

पतले बॉर्डर वाली साड़ी पर पहनें Layered necklace with Stud earrings

पतले बॉर्डर वाली साड़ी पर आप स्टड इयररिंग के साथ लेयर नेकलेस पहन सकती हैं जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं। लेयर नेकलेस आपके साड़ी के दो हिस्सों अलग-अलग तरीके से कवर करते हैं। पहले गले हो, फिर ब्लाउज के लेयर को और फिर पतले बॉर्डर को पूरा करते हुए नेकलेस पहनें। इसके अलावा आप स्टड इयररिंग भी पहन सकते हैं।

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पर पहनें Choker Necklace with Stud earrings

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पर आप चोकर वाले ज्वेलरी सेट पहन सकते हैं। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। दरअसल, चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को ढकना नहीं होता है बल्कि आपको इसे एक उभार के साथ पहनना होता है। ऐसे में आप चोकर के साथ स्टड पहनें। इससे साड़ी खूबसूरत नजर आएगी।

बनारसी साड़ी बॉर्डर वाली Gold Necklace with Jhumkas

बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड नेकलेस पहनें। इससे काफी खूबसूरत और एथनिक लुक आता है। आप इस नेकलेस के साथ झुमके को कैरी कर सकती हैं। ये आपको एक भारतीय लुक देता है और शादियों में लोग इसे खूब पसंद करते हैं। तो कभी बनारसी साड़ी अपने गोल्ड नेकलेस को कैरी करें।

सिल्क साड़ी के साथ Long Chain Jewellery with Long earrings

सिल्क साड़ी के साथ आप लांग चेन नेकलेस पहन सकती हैं जो कि परफेक्ट लुक देते हैं। इसमें आप साउथ इंडियन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं जो कि बहुत सुंदर लगती हैं। इतना ही नहीं आप टेंपल ज्वेलरी भी कर सकती हैं। इससे सिल्क साड़ी का परफेक्ट लुक आएगा।

कॉटन और हैंडमेड साड़ी के साथ Pearl Jewellery with tops earrings

कॉटन और हैंडमेड साड़ियां देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं और इनके साथ आप मोतियों की ज्वेलरी पहन सकती हैं। इन मोतियों के साथ आप एक क्लोसी लुक पा सकेंगी। तो अब जब कभी आप साड़ी पहनें तो इन चीजों को अपने दिमाग में सेट कर लें। अब आगे जानते हैं Golden saree look: बेगम और रानियां पहनती थीं इस तरह की साड़ी! हर मौके पर देगी Classy look