Modern Carpet Design for floor: लिविंग रूम हो या फिर हॉल एरिया, कारपेट बिछाने से इनकी खूबसूरती बढ़ जाती है। लेकिन, समय के साथ इनमें काफी बदलाव आने लगे हैं। आप अलग-अलग कारपेट की इन डिजाइन से अपने घर को सजा सकते हैं और पूरे घर को एक नया लुक दे सकते हैं। पर जानने वाली बात ये है कि इन दिनों ट्रेंड में कौन से कारपेट डिजाइन हैं और क्यों। फिर जानेंगे बाकी डिजाइन के बारे में विस्तार से।

इन दिनों ट्रेंड में है कारपेट की ये डिजाइन-What kind of carpet is trending now

इस साल कारपेट के डिजाइन में हल्के रंग और जमीन रंग के डिजाइन जो प्रकृति से जुड़े हुए हैं वो काफी चलन में हैं। जैसे भूरे, नरम बेज और सुखदायक हरे जैसे मिट्टी के रंग लोगों के पसंदीदा बन रहे हैं। ये रंग इंटीरियर में एक शांत, जमीनी एहसास लाते हैं, जो आधुनिक और देहाती दोनों तरह की सजावट शैलियों के साथ सहजता से मिश्रित करते हैं।

नेचुरल कारपेट डिजाइन-Earthy and natural tones

इन दिनों में आप नेचुरल कारपेट डिजाइन में इन्हें देख सकते हैं। ये देखने में काफी सुंदर और शांत लगते हैं। इस रंग को देखकर आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि आप कहीं ग्रीन एरिया में आ गए हों या फिर आप नदी के किनारे बैठे हुए हों। ये देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।

थ्री डी कार्पेट डिजाइन-3rd Carpet Design

थ्री डी कार्पेट डिजाइन आपके मन को खुश कर देंगे। थ्री डी कार्पेट डिजाइन में रंगों का ऐसा चुनाव होता है या फिर डिजाइनिंग इस तरह से की जाती है कि लगता है कि डिजाइन उभरकर निकलकर आ रहे हों। ये आपके पूरे लिविंग रूम को खूबसूरत बना सकते हैं।

रॉयल कारपेट डिजाइन-Royal Carpet Design

रॉयल कारपेट डिजाइन देखकर ही आपका मन खुश हो जाएगा। ये काफी भव्य लुक देता है। ये आपके हॉल और आस-पास के इलाके की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार है। इसमें आप राजा-महाराजा वाले डिजाइन और फिर महलों के कुछ डिजाइन देख सकते हैं।

फ्लोरल कारपेट डिजाइन-Floral Area Carpet

फ्लोरल कारपेट डिजाइन देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा। इसमें कई प्रकार के फूल और पत्तियों को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि ये कलरफुल दिखते हैं और काफी खूबसूरत नजर आते हैं। इन्हें देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा। तो कारपेट के लेटेस्ट डिजाइन आप इन्हें ड्राई कर सकते हैं। आगे देखें Mahashivaratri 2025 Alta Design, फिर ट्राई करें ये हैक ताकि लंबे समय तक टिका रहे पैरों में रंग