क्या आपको भी गार्डनिंग का शौक है और इसके चलते आप घर पर अक्सर नए-नए पौधे लगाते रहते हैं? अगर हां, तो यहां हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जो आपके पूरे घर को महका देगा। यानी इसे पौधे को लगाने से आपका पूरा घर महक उठेगा।
वहीं, इससे भी कमाल की बात यह है कि ये लो मेंटेनेंस पौधा है यानी इस पौधे को लगाने और इसकी देखभाल में करने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में-
इस पौधे की खुशबू से महक उठेगा घर
बता दें कि हम यहां मधुकामिनी के पौधे की बात कर सकते हैं। इसे ऑरेंज जैस्मीन भी कहा जाता है। ये पौधा दिखने में जितना खूबसूरत है, इसकी महक भी उतनी ही प्यारी है। मधुकामिनी पर सफेद रंग के फूल आते हैं। इसके अलावा ये फूल तितलियों और चिड़ियों को बहुत आकर्षित करते हैं। ऐसे में आप इस पौधे को अपने घर के आंगन या बालकनी में लगा सकते हैं।
कैसे लगाएं मधुकामिनी का पौधा?
- इसके लिए नर्सरी से हेल्दी मधुकामिनी की पौध लेकर आएं।
- अब, एक अच्छे जल निकासी वाले गमले का चुनाव करें। इससे अलग आप गमले में नीचे अलग से छेद भी कर सकते हैं, ताकि पौधे से एक्स्ट्रा पानी बाहर आ सके।
- पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले दो मुट्ठी रेत में दो मुट्ठी गार्डेन मिट्टी, दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट, चार मुट्ठी नारियल से बनी कोकोपीट और एक चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाकर अच्छी तरह चला लें। इतना करते ही पौधे के लिए मिट्टी तैयार हो जाएगी।
- मिट्टी को गमले में आधा भरें, इसके बाद इसमें मधुकामिनी की पौध लगाएं और फिर इसे मिट्टी से ढक दें।
- आखिर में पौधे पर थोड़े पानी का छिड़काव करें और आपका पौधा तैयार हा जाएगा।
- इसे सुबह और दोपहर की धूप जरूर दिखाएं।
- कुछ ही समय में पौधा बड़ा होने लगेगा और इसके फूलों से आपका घर महक उठेगा।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Computer पर काम करते-करते अकड़ जाते हैं गर्दन और कंधे? श्री श्री रविशंकर से जानें बस 30 सेकंड में इस दर्द से छुटकारा कैसे पाएं