Kitchen cloth cleaning tips in hindi: किचन के कपड़े रोज तेल मसाले साफ करते हैं और इसी वजह से ये खराब हो जाते हैं। इन कपड़ों को बाकी कपड़ों की तुलना ज्यादा सफाई की जरूरत होती है क्योंकि इनसे बदबू आने लगती है और इन्हें हर कुछ दिनों पर साफ करने की वजह से आपको इन्हें फेंकना पड़ सकता है। ऐसे में इन कपड़ों की सफाई के लिए आप इन टिप्स (How do you clean dishcloths naturally) की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप ऐसे हर कपड़े की सफाई के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। क्यों और कैसे जानते हैं।
किचन के तेल-मसालों से सने कपड़ों को कैसे साफ करें-best way of washing a kitchen cloth?
सिरके से साफ करें
किचन के कपड़े को साफ करने के लिए आप सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि गर्म पानी में सिरका डाल दें और फिर इसमें तेल मसालों से सने इन कपड़ों को डालकर छोड़ दें। कुछ देर बाद आप इन्हें रगड़-रगड़कर साफ करें। इसके बाद गुनगुने पानी से कपड़ा फिर से धोएं और साफ करें। ऐसा करने से इन कपड़ों की अच्छी तरह से सफाई हो जाएगी। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि इन कपड़ों को कुछ घंटे इन्हीं पानी में डालकर छोड़ दें। ये अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे।
किचन के कपड़े को गर्म पानी में उबाल लें
किचन के कपड़े को गर्म पानी में उबाल लें और फिर इन्हें साफ करें। दरअसल, गर्म पानी से कपड़े में जमा तेल के कण बाहर निकलने लगते हैं और फिर इस कपड़े को साफ करना आसान हो जाता है। तो आप ये करें कि गैस पर कोई बड़ा बर्तन रखें और इसमें पानी भर दें। इसके बाद इसमें इन कपड़ों को रख दें और फिर डिटर्जेंट पाउडर डालकर अच्छी तरह से इन कपड़ों को साफ करें।
किचन के कपड़े को डिटर्जेंट पाउडर और नींबू से धो लें
किचन के कपड़ों को आप डिटर्जेंट पाउडर और नींबू से धो लें। आपको करना ये है कि एक पैन में थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डाल लें। फिर इसमें कपड़ा रखकर अच्छी से भिगो दें। कुछ घंटों के बाद इसे गुनगुने पानी से धोना शुरू करें। ऐसा करने से पहले तो कपड़ों से तेल के कण निकल जाएंगे और फिर समय के साथ नींबू की मदद से इन कपड़ों की बदबू भी जाने लगेगी। आगे जानते हैं चाय-कॉफी के जिद्दी दाग को कपड़ों से कैसे हटाएं? बड़े काम के हैं ये टिप्स