अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है और आप अलग-अलग प्रकार की साड़ियों को पहनना पसंद करती हैं तो आपको साड़ी के इस नए ट्रेंड के बारे में जानना होगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रफल साड़ी (Ruffle Saree) की जो आजकल पार्टी वियर फैंसी साड़ी के रूप में ट्रेंड कर रही है। हर कोई इसे कम से कम एक बार पहचनना तो जरूर चाहता है। असल में इस साड़ी को पहनने के बाद आपको एक रेट्रो लुक मिलता है और आप 80s और 90s की किसी एक्ट्रेस की तरह नजर आ सकती हैं। तो, आइए सबसे पहले जान लेते हैं क्या है रफल साड़ी (Ruffle Saree)
क्या है रफल साड़ी (Ruffle Saree)
रफल साड़ियों की खास बात इनके डिजाइन में है। दरअसल, इन साड़ियों के कोनों पर फ्रिल या फरबेलो कपड़े, फीते या रिबन की एक पट्टी होती है। ये किनारों पर और प्लेट्स तक में नजर आते हैं। इन साड़ियों में आपको कई प्रकार भी देखने को मिल जाएंगे क्योंकि ये अलग-अलग कपड़ों में आती हैं जैसे शिफॉन और आर्गेंजा आदि। इसके अलावा भी इन साड़ियों में आपको कई डिजाइन्स देखने को मिल सकती हैं।
रफल साड़ी के प्रकार
रफल साड़ियों की एक खास बात ये है कि आपको इनके अंदर कई टाइप देखने को मिल जाएंगे। जैसे प्रिंटेड रफल साड़ी (printed ruffle saree) जिसमें आपको पूरी साड़ी पर प्रिंट नजर आएगा। इसके अलावा आप सिल्क ब्लेंड रफल साड़ी ले सकती हैं तो किसी पार्टी के लिए आप नेट के कपड़े में बनी रफल साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं।
इसी तरह आपको जॉर्जेट कपड़े में भी ये साड़ी मिल जाएगी। आप कॉटन रफल साड़ियों को भी खरीद सकते हैं। इसी तरह आपको इन दिनों बंधेज प्रिंट में भी रफल साड़ियां मिल जाएंगी।
तो, आप पार्टी में जा रही हैं या फिर किसी शादी में, इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इसी के साथ आपको अपने बालों को भी एक रेट्रो लुक देना चाहिए। साथ ही आप लुक को कंप्लीट करने के लिए मोती से बने गहनों को भी कैरी कर सकती हैं।