मां-बाप बनना बड़ी जिम्मेदारी होती है। पेरेंट्स बनने के बाद हर किसी को ये चिंता सताती रहती है कि वे ऐसा क्या करें, जिससे उनका बच्चा आदर्श और एक अच्छा इंसान बन सके, उनके बच्चे में हर अच्छे गुण हों, वो हर मुश्किल का हल खुद निकाल सके और अपने जीवन में खूब तरक्की करे।

अब, अपनी इन ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अलग-अलग लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इन दिनों पेरेंटिंग का एक ऐसा ही तरीका जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे पांडा पेरेंटिंग (Panda Parenting) कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज अपने बच्चों को अच्छी सीख देने और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने के लिए पेरेंटिंग के इस तरीके को अपना रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पांडा पेरेंटिंग होती क्या है और क्यों बच्चों की परवरिश का ये तरीका आज के समय में जरूरी माना जा रहा है?

क्या होती है पांडा पेरेंटिंग? (What is Panda Parenting?)

बता दें कि पांडा पेरेंटिंग एक ऐसा तरीका है, जिसमें माता-पिता कम उम्र से ही बच्चों को उनके फैसले खुद लेना सिखाते हैं। यानी उन्हें उनसे जुड़े हर छोटे-बड़े फैसलों को खुद लेने की आजादी दी जाती है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर मां-बाप बच्चों के सपोर्ट में भी खड़े रहते हैं।

इस तरह की पेरेंटिंग में मां-बाप बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव नहीं होते हैं, बल्कि बच्चों को जिम्मेदारी सिखाने और अपनी समस्याओं का समाधान खुद ढूंढने का मौका देते हैं। आसान भाषा में कहें, तो बच्चों की परवरिश करने के इस तरीके में एक ओर बच्चों को अनुशासन में रखा जाता है तो दूसरी और उन्हें आजादी भी दी जाती है।

कैसे फायदेमंद होती है पांडा पेरेंटिंग? (Benefits of Panda Parenting?)

मनोवैज्ञानिक बच्चों की परवरिश के इस तरीके को उनके भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद बताते हैं। पांडा पेरेंटिंग से बच्चों न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं और उन्हें अपने जीवन को स्वयं चलाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि इस तरह के बच्चे कॉन्फिडेंस से भरपूर होते हैं और जिंदगी की चुनौतियों का डटकर सामना करना सिख पाते हैं, वे अपना सही-गलत बेहतर तरीके से समझ पाते हैं, मुश्किल समय में जल्दी घबराते नहीं हैं बल्कि समाधान निकालने पर जोर देते हैं।

इन सब से अलावा पांडा पेरेंटिंग से बच्चों में जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे में ये गुण चाहते हैं, तो पांडा पेरेंटिंग के तरीके को अपना सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- ‘मतारा’ नाम का मां दुर्गा से है गहरा नाता, नीना गुप्ता की नातिन का हुआ नामकरण; मसाबा ने कर दिया रिवील