Orange Peel Theory: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड में बना रही रहता है। साल 2024 बस खत्म होने ही वाला है। इस साल प्यार को लेकर बहुत ऐसी थ्योरी चर्चा में रही। हालांकि, इसी में से एक है- ऑरेंज पील थ्योरी (Orange Peel Theory)। इस थ्योरी के माध्यम से लोग अपने पार्टनर को परख रहे हैं।
ऑरेंज पील थ्योरी के बारे में सबकुछ जानें-Know all about the Orange Peel Theory
आपको भी पढ़कर थोड़ा अजीब लगा न? जी हां, लोग इस थ्योरी से अपने पार्टनर को परख रहे हैं कि क्या वह जिसके साथ रह रहे हैं, वह वाकई उसको प्यार कर रहा है या नहीं। अगर आप भी इस थ्योरी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऑरेंज पील थ्योरी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आप इस लेख को पढ़ कर इसके बारे में सबकुछ आसान भाषा में जान सकते हैं।
क्या है ऑरेंज पील थ्योरी-What Is Orange Peel Theory?
दरअसल, ऑरेंज पील थ्योरी में लोग अपने पार्टनर को संतरा छीलने के लिए देते हैं। अगर वह उनकी बात को पार्टनर मान रहा है और संतरा छीलकर दे देता है या फिर पार्टनर बिना पूछे संतरा छील कर देता है तो वह आपसे अधिक प्यार करता है। हालांकि, अगर आपका पार्टनर ऐसा करने से साफ तौर पर मना कर देता है तो इस थ्योरी के मुताबिक, वह आपसे अधिक प्यार नहीं करता है।

ऑरेंज पील थ्योरी की कैसे हुई शुरुआत-Where its starts?
दरअसल, इस थ्योरी की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) से हुई। लोग वीडियो में अपने पार्टनर को संतरा छीलने को कहते हैं। वहीं, इस साल के अंत तक कई लोग इस थ्योरी में हिस्सा लिया और इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए वीडियो बनाया।
रिलेशनशिप में सावधान रहने की है जरूरत-
अगर आप भी इस थ्योरी के माध्यम से अपने पार्टनर का आंकलन कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। इस थ्योरी को आप सिर्फ फन के रूप में ही लें। क्योंकि प्यार का आंकलन करने के लिए सिर्फ एक संतरा कहीं से सही नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर के प्यार का आंकलन करने के लिए इस थ्योरी का सहारा ले रहे हैं और वह आपके दिए हुए संतरे को छीलने से मना कर देता है तो हो सकता है कि उसका दिन सही नहीं गया हो या फिर वह भयंकर थका हुआ हो। इस लिए सच्चे प्यार को जानने के लिए यह थ्योरी कहीं से सही नहीं है।
आखिर जावेद अख्तर ने क्यों कहा शादी -वादी तो बेकार काम है? यहां पढ़ें अगर आप भी टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ना चाहते हैं तो यहां से अधिक जानकारी ले सकते हैं।