बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनके बाल हमेशा हेल्दी और शाइनी नजर आएं। इसके लिए आज के समय में कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट मौजूद हैं, जैसे- केराटिन, सिस्टीन, बोटॉक्स आदि।

अब, इनके बारे में तो अधिकतर लोग जानते हैं लेकिन इनसे अलग हेयर केयर का एक और नया ट्रीटमेंट सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे नैनोप्लास्टिया कहा जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में, साथ ही जानेंगे कि Nanoplasty Hair Treatment बालों पर कैसा असर डालता है और इसका असर कितने दिनों तक रहता है-

क्या है नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट? (What is Nanoplasty Hair Treatment?)

इसे लेकर नीता अंबानी (Nita Ambani) के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर (Hair Stylist Amit Thakur) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे बताते हैं, ‘नैनोप्लास्टिया बालों से जुड़ा एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिसमें नैनोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बालों को रूट्स तक कंडीशन किया जाता है। इससे बालों को जरूरी न्यूट्रिऐंट्स जैस- अमीनो एसिड, केराटिन और प्रोटीन मिलते हैं और बाल अधिक हेल्दी, शाइनी और स्ट्रैट नजर आते हैं।’

क्या पूरी तरह सेफ है नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट?

इस सवाल का जवाब देते हुए अमित ठाकुर बताते हैं, ‘नैनोप्लास्टिया में फॉर्मेल्डिहाइड या अन्य हार्मफुल केमिकल नहीं पाए जाते हैं, ऐसे में ये रूखे बालों को हील करने के लिए केराटिन, सिस्टीन या बोटॉक्स से कुछ बेहतर हो सकता है। नैनोप्लास्टिया बालों को अंदर तक पोषण देता है। हालांकि, क्योंकि इस प्रोसेस को करने के दौरान भी हीट का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में बालों पर जल्दी-जल्दी नैनोप्लास्टिया कराने से बचें।’

कितने दिनों तक रहता है नैनोप्लास्टिया का असर? (How long will nanoplastia last?)

अगर आप बालों पर नैनोप्लास्टिया ट्रीटमेंट कराने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इसका असर 6 से 7 तक रहता है।

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- बालों को बुरी तरह खराब कर सकता है प्रदूषण, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया कैसे करें केयर