हर किसी की चाहत होती है कि उनके बाल खूब लंबे और घने रहें। हालांकि, आज के समय में कई अलग-अलग कारणों के चलते अधिकतर लोग हेयर फॉल की समस्या से परेशान रहने लगे हैं। खासकर कई पुरुष तो 30 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते गंजेपन का शिकार होने लगते हैं।
ऐसे में फिर बालों की ग्रोथ के लिए लोग अलग-अलग ट्रीटमेंट और दवाओं का सहारा लेने को मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है मिनोक्सिडिल (Minoxidil), जो इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में बना हुआ है। मिनोक्सिडिल एक दवा है, जिसका इस्तेमाल बालों के झड़ने और गंजापन को कम करने के लिए किया जा रहा है। आपने भी इसके बारे में जरूर सुना होगा।
अब, सवाल ये है कि क्या वाकई मिनोक्सिडिल हेयर ग्रोथ में मदद कर सकता है या इसके इस्तेमाल से कोई नुकसान भी हो सकता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, मिनोक्सिडिल स्कैल्प पर ब्लड सप्लाई को बढ़ा देता है, साथ ही ये हेयर फॉलिकल्स को सक्रिय करने में असर दिखाता है, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। इसे दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी मिनोक्सिडिल दो तरीके से उपलब्ध है। आप इसे खा सकते हैं या सीधे स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं।
क्या पूरी तरह सेफ है मिनोक्सिडिल?
इस सवाल का जवाब देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, मिनोक्सिडिल से हेयर ग्रोथ में फायदे मिलते हैं लेकिन कई बार इसके साथ-साथ लोगों को कुछ साइड इफैक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं।
डॉ. रश्मि शेट्टी के मुताबिक, ‘मिनोक्सिडिल को स्कैल्प पर लगाने से आपको सिर की त्वचा पर जलन, खुजली या पस वाले छोटे-छोटे दाने बनने का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कई बार इससे चेहरे पर भी बाल बढ़ने लगते हैं। वहीं, ओरल मिनोक्सिडिल से स्कैल्प पर जलन या खुजली तो नहीं होती है लेकिन इससे भी शरीर के अन्य हिस्सों पर बाल बढ़ सकते हैं। इसके अलावा खासकर दिल के मरीजों के लिए मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल गंभीर नुकसान का कारण बन सकता है।’
ऐसे में एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह के बाद ही मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल करने को सही बताती हैं। बिना एक्सपर्ट्स की राय के बालों की ग्रोथ के लिए मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल करने से बचें।
वहीं, अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को बढ़ाना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ें- Supplements for Hair Growth: हेयर ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी हैं ये 9 सप्लीमेंट्स, एक्सपर्ट्स ने बताया डाइट में शामिल करने पर नेचुरल तरीके से बढ़ जाएंगे बाल
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।