आज की तेज-तर्रार दुनिया में रिश्ते निभाने के तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं। खासकर Gen Z के जमाने में लव रिलेशनशिप को लेकर कई अलग-अलग टर्म्स आ गए हैं और लोग इन टर्म्स के मुताबिक ही अपने रिश्तों को ढालने लगे हैं। अब, प्यार करने का एक और ऐसा ही नया तरीका ट्रेंड में बना हुआ है, जिसे माइक्रो-मैन्स (Micro-mance) कहा जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर माइक्रो-मैन्स का मतलब क्या है और ये तरीका रोमांस से कितना अलग है-

रिश्ते में क्या होता है माइक्रो-मैन्स का मतलब?

बता दें कि एक ओर जहां रोमांस का मतलब, किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति प्रेम की भावना को मज़बूत तरीके से दिखाना होता है, तो वहीं, माइक्रो-मैन्स भी प्यार जताने का ही तरीका है। हालांकि, इसमें कपल्स छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेते हैं। आसान भाषा में समझें तो अपने पार्टनर को खुश करने और प्यार जताने के लिए छोटे-छोटे तरीके अपनाने को माइक्रो-मैन्स कहा जाता है।

उदाहरण से समझें पूरी बात

समझ लीजिए कि आप किसी व्यक्ति के साथ प्यार के रिश्ते में हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में आप उनसे मिलने या उनके लिए ज्यादा कुछ करने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में प्यार जताने के लिए आप उन्हें कोई रोमांटिक गाना भेजते हैं और उन्हें बताते हैं कि ये गाना आपको उनकी याद दिलाता है, तो इस छोटे से जैश्चर को माइक्रो-मैंसिंग कहा जाएगा।

इससे अलग अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई रोमांटिक प्लेलिस्ट बनाकर उन्हें भेज रहे हैं, उनके लिए लव नोट्स लिख रहे हैं, या अपने हाथों से बनाकर उन्हें कुछ भेज रहे हैं, तो इन सभी तरीको को भी माइक्रो-मैंसिंग कहा जाता है।

जाहिर है प्यार जताने के ये छोटे-छोटे तरीके आपके पार्टनर को खुश कर सकते हैं और इससे आपका रिश्ता और अधिक मजबूत हो सकता है। यही वजह है कि माइक्रो-मैंसिंग आज हर किसी की पसंद बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं, तो माइक्रो-मैंसिंग के तरीके को अपना सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Year Ender 2024: Textationship से लेकर ​​Breadcrumbing​ तक, इस साल ट्रेंड में रहे ये 10 डेटिंग टर्म्स, जानें सबका मतलब