रिलेशनशिप को लेकर आज के समय में नए-नए टर्म्स गए हैं। इनमें से कई के मतलब हम आपको बता चुके हैं, जैसे- फ्रीक मैचिंग, सिचुएशनशिप (situationship), बेंचिंग (Benching), सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch), हार्ड लॉन्च (Hard Launch), फबिंग (Phubbing), डेलिकेट डंपिंग (Delicate Dumping) आदि। अब, यहां हम आपको प्यार से जुड़े एक और नए शब्द का मतलब बता रहे हैं।

डेटिंग को लेकर एक और नया टर्म या कॉन्सेप्ट खूब ट्रेंड हो रहा है, जिसे लव बॉम्बिंग (Love Bombing) कहा जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

क्या होता है लव बॉम्बिंग? (What is Love Bombing?)

इस शब्द को सुनकर आपको लग सकता है कि लव बॉम्बिंग का मतलब अपने पार्टनर से बेइंताह प्यार करना या उसपर प्यार की बोछार करना होगा। कुछ हद तक आपका सोचना सही भी है। हालांकि, आपको बता दें कि ऐसा करने के पीछे शख्स का मकसद अलग होता है।

दरअसल, लव बॉम्बिंग में व्यक्ति पहले पार्टनर पर बेहद प्यार की बोछार करता है, प्यार की शुरुआत में वो खूब समय देता है, आपकी हर छोटी-छोटी बात को बड़े ही ध्यान से सुनता है, आपसे मिलने के लिए हर वक्त तैयार रहता है, नए-नए तोहफे देकर आपको इंप्रेस करता है, ऐसा जताता है कि उसकी लाइफ में आपके जरूरी शख्स कोई नहीं है। वहीं, जब आप ये सब देखकर उस व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ जाते हैं और उसपर भरोसा करने लगते हैं, तब वह इसका इस्तेमाल आपको इमोशनल रूप से काबू करने में करता है।

आसान भाषा में कहें, तो लव बॉम्बिंग केयर और एफर्ट दिखाकर सामने वाले व्यक्ति को फंसाने या इमोशनल ब्लैकमेल का तरीका है।

प्यार और लव बॉम्बिंग में कैसे पहचानें फर्क?

अगर आप हाल फिलहाल में ही किसी रिश्ते में बंधे हैं और आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर बहुत जल्दी-जल्दी चीजें कर रहा है या प्यार की शुरुआत में ही बिना आपको अधिक जानें और समझे आपके साथ फ्यूचर प्लान करने की बातें कर रहा है, तो ये लव बॉम्बिंग का साइन हो सकता है। इस स्थिति में थोड़े सचेत रहें। पार्टनर पर भरोसा किसी भी रिश्ते के लिए बेहद जरूरी होता है लेकिन बहुत जल्दी बहुत अधिक विश्वास दिखाने से बचें।

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्यों टूटता है Long Distance Relationship? अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती तो हो जाए सावधान