Gen Z की दुनिया में आज लव रिलेशनशिप को लेकर कई अलग-अलग टर्म्स आ गए हैं, जैसे- सिचुएशनशिप (situationship), बेंचिंग (Benching), सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch), हार्ड लॉन्च (Hard Launch), फबिंग (Phubbing), डेलिकेट डंपिंग (Delicate Dumping) आदि। इनमें से कई के मतलब हम आपको बता चुके हैं। अब, डेटिंग का एक और ऐसा ही टर्म खूब ट्रेंड हो रहा है, जिसे फ्रीक मैचिंग (Freak Matching) कहा जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में-
क्या है फ्रीक मैचिंग? (What is Freak Matching?)
फ्रीक मैचिंग प्यार का एक ऐसा तरीका है, जिसमें लोग अपनी ही दूसरी कॉपी को तलाशते हैं। लोग ऐसा पार्टनर ढूंढते हैं जिसकी आदतें एकदम उन्हीं की तरह हों। यानी अगर आपको घूमना पसंद है, तो आपका पार्टनर आपके साथ दुनिया घूमने को तैयार हो। या ऐसा पार्टनर जो आपकी हर इच्छा को समझ सके, आपके जुनून और आदतों को मैच कर सके और आपके सपनों को अपना सपना समझकर आगे बढ़ने में मदद करे।
यानी फ्रीक मैचिंग केवल प्यार और रोमांस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि डेटिंग का ये तरीका पार्टनर के साथ नए-नए एक्सपीरिएंस शेयर करना और एक साथ आगे बढ़ना है।
कहां से पड़ा ‘फ्रीक मैचिंग’ नाम?
रिलेशनशिप और डेटिंग के इस तरीके के बारे में जानने के बाद कई लोगों के मन में सवाल आ सकता है कि आखिर ये ‘फ्रीक मैचिंग’ शब्द आया कहां से?
ऐसे में आपको बता दें कि ये शब्द फेमस सिंगर Tinashe के गाने ‘नेस्टी’ (nasty) से लिया गया है। ये गाना अप्रैल 2024 में रिलीज हुआ था, जिसकी एक लाइन ‘क्या कोई मेरी फ्रीक मैच कर सकता है’ (is somebody gonna match my freak) इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। इसी के बाद से ‘फ्रीक मैचिंग’ ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। खासकर जेन-जी लोग अपने लिए फ्रीक मैचिंग पार्टनर ढूंढने में लगे हुए हैं।
कैसे मिलेगा फ्रीक मैचिंग पार्टनर?
वहीं, अगर आप भी इस ट्रेंड के बारे में जानकर अपने लिए फ्रीक मैचिंग पार्टनर ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए ट्रांसपेरेंसी सबसे जरूरी है। यानी अपने पार्टनर से हर चीज को लेकर खुलकर बात करें, उन्हें बताएं कि आपको क्या पसंद है, आप लाइफ में क्या करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करने में आप अपने पार्टनर से किस तरह की उम्मीद रखते हैं। इस तरह आपका पार्टनर आपको बेहतर तरीके से समझ पाएगा और रिश्ते में आपका तालमेल भी बेहतर होगा।
इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- रिलेशनशिप में Phubbing का मतलब क्या होता है? जानें कैसे प्यार भरे रिश्ते को तोड़ देती है ये आदत