प्यार एक खूबसूरत एहसास है। हर व्यक्ति कभी न कभी इस एहसास को महसूस करता है। हालांकि, समय बीतने के साथ आज लोगों के प्यार करने का तरीका और प्यार की परिभाषा में कई बदलाव आए हैं। किसी को पसंद करने से लेकर डेट करने तक का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। इतना ही नहीं, जनरेशन जेड (Generation Z) के लोगों ने इन तरीकों को कई नाम भी दिए हैं। एक ऐसा ही नाम है ‘लव हेज’ (Love Haze)। ये टर्म इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, कुछ लोग इसके मतलब को लेकर थोड़े कंफ्यूज भी हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और लव हेज का मतलब नहीं जानते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं, आइए समझते हैं विस्तार से-
क्या होता है लव हेज?
दरअसल, जब कोई व्यक्ति अपने साथी के प्रति इस कदर मोहग्रस्त हो जाता है कि उसकी गलतियों या नकारात्मक पहलुओं को भी नजरअंदाज करने लगता है, तो इस स्थिति को लव हेज कहा जाता है। आसान भाषा में कहें, तो कई व्यक्ति किसी के प्यार में इस कदर पागल हो जाता है कि उसे उसकी हर गलत बात भी सही नजर आने लगती है। वो लगातार उसके रेड फ्लैग्स, उसकी गलतियां और कमियों को नजरअंदाज करता रहता है, फिर भले ही उसे खुद इन चीजों का नुकसान भुगतना पड़े या भले ही ऐसा करते हुए उसे ठेस पहुंचें। उसे अपने पार्टनर के सिवा दुनिया में कुछ और नजर ही नहीं आता है, उसे अपने पार्टनर की हर बात सही लगती है, चाहे वह गलत ही क्यों न हो। इसी कंडीशन को लव हेज कहा जाता है।
जाहिर है इस स्थिति को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है। लगातार साथी की गलतियों को नजरअंदाज करने से न केवल आप खुद को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गलत चीजों को बार-बार सहन कर आप खुद अपनी खुशियों से दूर भागने लगते हैं। एक समय बाद इससे आपकी मानसिक स्थिति पर भी बेहद खराब असर पड़ सकता है।
लव हेज से कैस बचें?
- इसके लिए सबसे पहले अपनी खुशियों को चुनें। किसी भी रिश्ते को लंबा चलाने के लिए प्यार और सम्मान का होना बेहद जरूरी होता है।
- प्यार में आंखें बंद करके नहीं, बल्कि खुली आंखों से साथी के व्यवहार का मूल्यांकन करें।
- अगर आपका पार्टनर कुछ ऐसा करता है, जो गलत है या जिससे आपको और आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, तो इस बारे में खुलकर बात करें। रिश्ते में माफी की जगह रखें लेकिन बार-बार एक ही गलती को सहन न करें।
ध्यान रखें कि प्यार में डूबना और किसी को खुलकर प्यार करना बेहद खूबसूरत होता है लेकिन इस एहसास और प्यार के बीच अपनी पहचान और आत्म-सम्मान को बनाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लव हेज से बचकर ही एक स्वस्थ और संतुलित रिश्ते का निर्माण किया जा सकता है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाओं और चिंताओं को खुलकर साझा करें, ताकि किसी भी गलतफहमी से बचा जा सके।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Valentine’s Week 2025: कब से शुरू होगा प्यार का त्योहार वैलेंटाइन वीक? यहां जान लें Rose Day, Kiss Day से लेकर Valentine Day की सही तारीख