Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार करने की परंपरा रही है। महिलाएं पूरी तरह से तैयार होकर भगवान शिव की पूजा करने जाती हैं। इसके बाद वो अपनी पति से आशीर्वाद लेती हैं। ऐसे में एक बात सामने आती है कि बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि 16 श्रृंगार होता क्या है। सोलह श्रृंगार करने का मतलब क्या है और इसके तहत हमें किन-किन चीजों को करना है और इसके अनुसार कैसे सजना है। तो आइए जानते हैं 16 श्रृंगार में क्या-क्या आता है और फिर पूरी लिस्ट।
16 श्रृंगार में क्या क्या आता है-What does 16 shringar include?
वेदों के अनुसार 16 श्रृंगार करने का मतलब है लगभग शरीर के हर अंग की सजावट और उनके लिए एक तय आभूषण। इसके तहत ही पहले के देवी-देवता तैयार होते थे और तब महिलाओं के लिए ही ये सिर्फ नहीं था। ये पुरुषों पर भी लागू होता था। लेकिन, ऐसे में देखते हैं पूरी लिस्ट और जानते हैं 16 श्रृंगार कैसे करें।
-इसमें सबसे पहले शादी का जोड़ा आता है या आपका साड़ी-कपड़ा
-महावर यानी लाल रंग
-मांगटीका
-सिन्दूर
-बिंदी
-काजल
-नथ
-कर्ण फूल यानी कान के झुमके
-गले का हार
-बाजूबंद
-मेहंदी
-चूड़ियां
-आरसी यानी अंगूठी
-कमरबंद
-पायल और बिछुआ
-खुशबू के लिए इत्र
हरियाली तीज के मौके पर खुद को ऐसे करें तैयार
हरियाली तीज के मौके पर आप खुद को बड़ी खूबसूरती के साथ तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लिए एक सुंदर साड़ी या सूट का चुनाव करना है। इसके बाद आपको पैरों में रंग लगाना और हाथों में मेहंदी लगानी है। जब कपड़े पहन लें तो मांग भरने के बाद मां टीका लगाएं। बिंदी लगाएं। चूड़ियां पहनें। पायल और फिर बिछुआ पहनें। उंगलियों में अंगूठी पहनें। इसके बाद कमरबंद पहनें और बाजूबंद बांधे। गले में हार पहनें और इसके बाद कान के झुमके पहनें। फिर इत्र लगाएं।
आप चाहें तो बालों में गजरा लगा सकती हैं और अपने पूरे लुक कंप्लीट कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगती हैं। तो आप इन टिप्स को फॉलो करने हुए हरियाली तीज मना सकती हैं। तो इस बार हरियाली तीज पर फॉलो करें ये 16 श्रृंगार लिस्ट और इसी के अनुसार तैयार हों।