दो मुंह बालों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं क्योंकि ये देखने में बहुत खराब नजर आते हैं। दूसरा, दोमुंहे बालों में जाम नहीं होती है और ये डेड सेल्स की तरह होते हैं जिनकी ग्रोथ नहीं बढ़ती। समय के साथ ये और तेजी से खराब होने लगते हैं और फिर आपको ट्रिमिंग की जरूरत पड़ने लगती है। ऐसी स्थिति में सबसे पहले तो आपको ये जानना चाहिए कि दो मुंहे बाल होते क्यों हैं, इसके कारण क्या हैं और फिर जानें इस प्रकार के दोमुंहे बालों के लिए कौन सा तेल बेस्ट (best hair oil for split ends) है। तो इन तमाम चीजों को जानते हैं विस्तार से। तो आइए जानते हैं दो मुंहे बालों की समस्या (split ends ko kaise hataye) विस्तार से।
दो मुंह वाले बाल क्यों हो जाते हैं-What causes split ends in hair?
स्प्लिट एंड्स (split ends) एक बार हो जाने के बाद उनसे छुटकारा पाना असंभव लगता है। ये तब होते हैं जब आपके बालों के सिरे डिहाइड्रेटेड हो जाते हैं। बाल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं फिर इस हद तक कमज़ोर हो जाते हैं कि वे टूटने लगते हैं। स्प्लिट एंड्स आपके बालों को रूखा और बेजान बना सकते हैं जिससे ये देखने में बहुत खराब लगते हैं। इसके अलावा धोने या ब्रश करने के बाद ये और खराब हो जाते हैं।

स्प्लिट एंड्स के लिए बेस्ट है ये हेयर ऑयल-best hair oil for split ends
स्प्लिट एंड्स के लिए आप अखरोट के तेल (walnuts oil for split ends in hair) का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बेस्ट तरह से काम करते हैं। आप अपने बालों को धोने के तुरंत बाद अखरोट के तेल की कुछ बूंदें बालों में लगाएं। यह आपके बालों को तुरंत मुलायम कर देगा और सूखे सिरे कम कर देगा। अखरोट का तेल में विटामिन ई और ओमेगा-3 जैसे हेल्दी फैट्स होते हैं जो कि बालों की बनावट को बेहतर बना सकते हैं। इससे बालों से सूखे सिरे को पोषण मिलता है और बाल अंदर से हेल्दी रहते हैं।
रूसी या जलन जैसी स्कैल्प समस्याओं के लिए, अखरोट के तेल को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह इसे धो लें। अपनी स्कैल्प की स्थिति के अनुसार इसका इस्तेमाल करें।
इसके अलावा आप दोमुंहे बालों में आर्गन और जोजोबा का तेल मिलाकर फिर बालों में लगा सकते हैं और फिर बालों को गहराई से नमी देकर मजबूत बना सकते हैं। इसके अलावा आप बालों की ट्रिमिंग करवा सकते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या से बच सकते हैं। अब आगे जानते हैं आलू का फेस पैक कैसे बनाएं? जानें त्वचा की समस्या अनुसार इसकी 4 खास रेसिपी