9 Days 9 Navratri Looks: नवरात्रि में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगले हफ्ते 3 अक्टूबर से लोग मां दुर्जा की पूजा में लग जाएंगे। इन 9 दिनों में मां के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। इस दौरान घरों में तरह-तरह की चीजें बनाई और खाई जाती हैं। इसी तरह लोग 9 दिनों में 9 अलग-अलग रंगों में तैयार होते हैं। दरअसल, हर दिन का अपना एक खास रंग के जो कि दुर्गा मां के उस रूप से जुड़ा हुआ है। जैसे कि आप इन 9 दिनों में ये 9 कपड़े पहन सकते हैं। आइए जानते हैं किस दिन क्या और कौन से रंग में पहनें।
नवरात्रि में किस दिन किस रंग के कपड़े पहनें-What are the 9 days and 9 colors of Navratri?
नवरात्रि के पहले दिन नारंगी यानी (Orange) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के दूसरे दिन सफेद (White) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के तीसरे दिन लाल (Red) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के चौथे दिन नीले (Royal blue) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के पांचवे दिन पीले (Yellow) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के छठे दिन हरा (Green) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के सातवें दिन ग्रे (Grey) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के आठवें दिन बैंगनी (Purple) रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के नवमी के दिन हरे व जामुनी रंग (Peacock green) के कपड़े पहनें।
नवरात्रि में 9 दिन कौन से कपड़े पहनें-9 Days 9 Navratri Looks
-पहले दिन आप धोती वाली पैंट (kediya for navratri female) और फिर इस पर कुर्ता पहन सकती हैं।
-दूसरे दिन आप सफेद या हल्के रंग के प्याजो कुर्ता या घाघरा-चोली पहनें।
-तीसरे दिन आप एक सिंपल की तांत वाली साड़ी पहन सकती हैं।
-चौथे दिन आप जीन्स पर एक कोटी वाली कुर्ती को पहन सकती हैं।
-पांचवे दिन आप शरारा पहन सकती हैं।
-छठे दिन आप घरारा सूट पहन सकती हैं।
-सातवें दिन आप चनिया चोली पहन सकती हैं और दांडिया खेलने भी जा सकती हैं।
-आठवें दिन सिंदूर खेला पर आप बंगाली लाल पार साड़ी पहन सकती हैं।
-नवमी के दिन आप सिंपल की सिल्क साड़ी में तैयार हो सकती हैं।
अंत में दशहरा पर आप एक सलवार सूट पहनकर या कोई साड़ी पहनकर भी तैयार हो सकती हैं। तो इस नवरात्रि आप इन 9 अलग-अलग लुक्स को ट्राई कर सकती हैं और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इसके साथ आप अलग-अलग तरीके की ज्वैलरी पहन सकती हैं और हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। तो नवरात्रि आने ही वाली है आप बस तैयारी कर लें।