Co Ord Sets: को-ऑर्ड सेट आजकल ट्रेंड में है। लेकिन, क्या आपको पता है कि ये क्या है और क्यों फेमस है? को-ऑर्ड सेट की शुरुआत कहां से हुई और इसे लोग क्यों पहनना पसंद कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि को-ऑर्ड्स असल में बीच ड्रेस (beach dress) है या हैंगऑउट कैजुअल ड्रेस। इस कपड़ों की खास बात ये है कि इन्हें पहनकर आपको कंफर्टेबल महसूस होगा। आप इसमें तरह-तरह के कपड़ों में इस ड्रेस को पहन सकते हैं। आइए, जानते हैं
कॉर्ड सेट कब पहनना चाहिए?
को-ऑर्ड सेट की ढीली शैली इसे समुद्र तट पर घूमने या कैंपिंग ट्रिप जैसी छुट्टियों के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इसमें आपको एक ही रंग की टॉप और पैंट लेनी है। इसमें कई डिजाइन्स आते हैं जैसे पैंट-प्लाजो, शॉर्ट्स-बेसकॉट और कई बार कोट पैंट स्टाइल में भी ट्राई कर सकती हैं।
कॉर्ड सेट में ट्राई करें ये डिजाइन्स
को-ऑर्ड सेट आप कॉटन और सिल्क समेत कई कपड़ों में ट्राई कर सकते हैं। आजकल बाजार में इसके एक से एक डिजाइन्स और अलग-अलग कपड़े में सेट्स उपलब्ध हैं।
-यह एक टॉप और स्कर्ट
-टॉप और पैंट
-जैकेट और पैंट
-टॉप और शॉर्ट्स भी हो सकता है।
कॉर्ड सेट के लिए चुनें ये खास फैब्रिक्स
कॉर्ड सेट के लिए आप इन फैब्रिक्स का चुनाव कर सकती है। जैसे
-कॉटन में आप कॉर्ड सेट पहन सकते हैं जो कि बेहद ट्रेंडी हैं और आरामदेह भी।
-लिनेन बिलकुल हवादार और आकर्षक लगता है।
-रूबिया कॉटन में कॉर्ड सेट बेहद खूबसूरत लगता है।
-रेयॉन में आप काफी आकर्षक कॉर्ड सेट बनवाकर पहन सकती हैं।
खास बात ये है कि है कि आप इसे कभी भी पहन सकती हैं और बरसात व उमस के इस मौसम में ये बिलकुल परफेक्ट है। तो आप कॉर्ड सेट जरूर खरीदें और इसे ट्राई करें।