Sapna Choudhary Fitness Plan : हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी पिछले दिनों अपने मेकओवर की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं। सपना के लुक और अंदाज में काफी बदलाव आया है। जिसके पीछे की वजह उनका वजन कम होना है। एक मीडिया हाउस को दिए ताजा इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा कई पर्सनल लाइफ की बातों को शेयर किया। सपना ने बताया कि उन्होंने पहले से काफी वजन कम कर लिया है और वह रोजाना जिम भी करती हैं। खास बात यह है कि सपना चौधरी ने डाइट प्लान में बदलाव करते हुए अब ठंडे पानी से भी दूरी बना ली है।
सपना चौधरी ने बताया कि वह फिट रहने के लिए आजकल बॉयल्ड चिकन, पनीर और खूब सारा पानी पी रही हैं। सपना ने यह भी कहा कि अब उन्होंने ठंडा पानी पीना भी बंद कर दिया है, सिर्फ गर्म पानी ही पी रही हैं। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए सपना ने कहा कि वह फिल्मों के बारे में ज्यादा बातें नहीं कर सकती हैं, बस इतना बेशक कह सकती हूं कि अब एक के बाद एक फिल्मों में नजर आने वाली हूं।
सपना चौधरी ने अपने ड्रीम के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका एक सपना सच होने जा रहा है। वह हरियाणा में आने वाले दिनों में फिल्म्स नाम प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं। सपना ने कहा, ”हरियाणा में कोई भी प्रोडक्शन हाउस नहीं है और ना ही कोई सुविधा है। मॉडल्स को जमीन में बैठना पड़ता है। वहां एक कुर्सी भी नहीं होती है। मेरा सपना है कि नार्थ इंडिया में एक अच्छा प्रोडक्शन हो जिसमें मैकअप मैन से लेकर वैनिटी वैन समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हों।”
बिग बॉस-11 का हिस्सा रहीं सपना चौधरी से जब शो के कंटेस्टेंट्स संग दोस्ती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ” मैं हिना खान, सब्यसाची समेत कई कंटेस्टेंस से मिलती हूं। लेकिन मैं कभी भी पुनीश और बंदगी से नहीं मिलीं और न ही कभी मिलना चाहती हूं।”