इन दिनों लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं और उसे कम करने के लिए कई उपाय भी आजमा रहे हैं। अधिकतर लोग वजन कम करने के लिए जिम का सहारा लेते हैं और जिम जाना शुरू भी कर देते हैं। हालांकि जिम जाने वाले लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उन्हें पहले वेट ट्रेनिंग ज्यादा करनी चाहिए या कार्डियो करना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि इसको लेकर क्या धारणाएं फैली हुई है और कैसे अपनी जिम शुरू करनी चाहिए। कई ट्रेनर कहते हैं कि वो सिर्फ कार्डियो एक्सरसाइज पर ही फोकस करें जबकि यह एक गलत धारणा है। वेट ट्रेनिंग करने से आपकी मांसपेशियों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है जिसकी वजह से वर्कआउट करने के बाद भी आपकी कैलोरी लगातार बर्न होती रहती है।
जॉन अब्राहम और शिल्पा शेट्टी के फिटनेस ट्रेनर रह चुके विनोद चन्ना का कहना है कि एक घंटे की वेट ट्रेनिंग से आपकी 900 से 1000 कैलोरी बर्न होती है ,जबकि कार्डियो से यह सिर्फ 300 से 500 कैलोरी ही बर्न हो पाती है। वजन कम करने के लिए पहले शुरुआत वेट ट्रेनिंग से करनी चाहिए फिर आपको कार्डियो का सहारा लेना चाहिए। खास बात ये है कि वेट ट्रेनिंग या कार्डियो के दौरान आप कितनी कैलोरी खर्च करते हैं यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उसे कितनी क्षमता के साथ करते हैं। आप अपने वर्कआउट में ये परिवर्तन करके जल्दी से वजन कम कर सकते हैं।
इसके लिए आप ट्रेड मिल पर 3 से 5 मिनट के लिए नार्मल स्पीड से दौड़ना शुरू करें और तीन-चार किलोमीटर इसी स्पीड से दौड़ें। उसके बाद आप स्पीड को बढ़ाकर 10 किमी प्रति घंटे की कर लें और अगले 1 मिनट तक दौड़ें। 1 मिनट के बाद स्पीड को कम करके 6 किमी /घंटे की कर लें और अगले 2 मिनट तक जॉगिंग करें और फिर अंत में स्पीड को फिर से 10 किमी/घंटे की करके दौड़ना शुरू करें , इस प्रकिया को जितनी बार हो सके उतनी बार वापस करें। आप इस पूरी प्रक्रिया में अपने फिटनेस लेवल के हिसाब से स्पीड को कम भी कर सकते हैं।
