Weekend Special Recipe: वीकेंड पर अक्सर कुछ खास बनाने का दिल होता है। ऐसे में आप बाकी खाने के साथ इस खास रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। दरअसल, ये सिंपल सी मीठी डिश है जिसका स्वाद लाजवाब होता है। खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए आपको बहुत कुछ नहीं चाहिए। आपको बस इ 3 चीजों के एक टेस्टी सी डिश बनाकर तैयार करना है। आप इसे अपने बच्चों को भी खिला सकते हैं, खुद भी खा सकते हैं या फिर अपने घर आए मेहमानों को भी खिला सकते हैं। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी (bread toast dessert recipe)।

ब्रेड टोस्ट रेसिपी-Milk butter bread toast recipe in hindi

सामग्री

ब्रेड
दूध
चीनी
बटर

ब्रेड टोस्ट कैसे बनाएं-How to make milk butter bread toast

-इसे बनाने के लिए आपको करना ये है कि 2 ब्रेड लें और इसके कोनों का काट लें।
-चारों तरफ से काटने के बाद बटर लगाकर ब्रेड को चिपका दें।
-फिर आपको एक तवे पर ब्रेड रखना है और फिर ऊपर से थोड़ा चीनी छिड़क दें।
-चारों तरफ बटर लगा दें और फिर दूध डालें ऐसे कि ब्रेड दूध चूस ले।
-इसके बाद ब्रेड को पलट लें और फिर बटर डालें और दूध डालें।
-फिर से थोड़ा-थोड़ा चीनी डाल लें।
-हर तरफ दोनों तरफ से पका लें।
-फिर बटर को हर तरफ लगाएं और एक बार फिर इसे ब्रेड को उलट पलट करके पकाएं।
-फिर जब ब्रेड अच्छी तरह से पक जाए तो इसे निकाल लें और फिर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

ब्रेड की मिठाई बनाएं-Bread ki mithayi

-ब्रेड की मिठाई बनाने के लिए आपको ये करना होगा कि ब्रेड को तोड़ लें और इसे बटर में भून लें। ऐसे कि बस ये ब्राउन कलर का हो जाए।
-इसके बाद आपको करना ये है कि एक पैन में थोड़ा सा बटर डालें और चीनी डालें। इसके बाद पानी डालकर शुगर कैरेमल तैयार करें।
-इसके बाद दोनों को मिलाकर थोड़े ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और ब्रेड को इसमें डाल लें।
-सबको मिलाने के बाद एक ब्रेड बॉल्स तैयार करें या समझें कि ब्रेड का लड्डू बनाएं।

इस प्रकार से आप एक टेस्टी मिठाई बनाकर खा सकते हैं। इसका स्वाद काफी टेस्टी होता है और आप इसे बनाकर फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं। ताकि आप अपने घर आए मेहमानों को इसे खिला लें।