Wedding-Season Hairstyles: शादी-ब्याह के सीजन में महिलाओं का सबसे ज्यादा ध्यान सुंदर और सबसे अलग दिखने पर होता है। ऐसे में वो छोटी से छोटी चीज को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी हर चीज बड़ी बारीकी से देखकर लेती हैं। वेडिंग सीजन में कई महिलाएं हेयरस्टाइल बनवाने के लिए पार्लर जाती हैं।
कई बार समय की कमी के चलते ऐसा करना संभव नहीं होत पाता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें आप लहंगा, गाउन, साड़ी और सूट के साथ आसानी से घर में बना सकते हैं। इनको सुंदर दिखाने के लिए बस आप पहले ही कुछ हेयर एक्सेसरीज़ खरीद कर रख लें।

स्लीक बन
अगर आप बहुत जल्दी में हैं या आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप स्लीक बना बना सकती हैं। सेंटर पार्टेल लो बहुत जल्दी बन जाता है। इसको सुंदर दिखाने के लिए आप हेयर एक्सेसरीज़ का यूज करें।

सॉफ्ट वेव
आपकी किसी भी तरह की ड्रेस के साथ आप सॉफ्ट वेव हेयरस्टाइल रख सकती हैं। खासतौर पर इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर यह बहुत अच्छा लगता है।


ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयरस्टाइल
सभी तरह के आउटफिट्स पर यह हेयरस्टाइल अच्छा लगता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। चेहरे को खूबसूरत लुक देता है।

फ्लावर बन हेयर स्टाइल
अगर आपने लहंगा पहना है तो आप यह हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अगर आप बालों को ओपन नहीं रखना चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल
अगर आप गजरा लगाने की शौकीन हैं तो आपको फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहिए। ये वेडिंग सीजन में आपको फ्रेश एलिगेंट लुक देगा।


