Wedding Dress Tips: त्योहारों का मौसम बीतने का बाद अब कुछ ही दिनों में सर्दी के साथ-साथ शादी का मौसम भी शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी लोग चाहते हैं कि शादी में अगल तरह से नजर आया जाए। इसके लिए लोग कई काफी समय पहले से ही शॉपिंग करने लगते हैं। अगर आपके घर या फिर आपके दोस्तों के यहां शादी है और आप भी कपड़ा खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरा पहले ही संभल जाइए।
कपड़ा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
वैसे तो मार्केट में कई तरह के ट्रेंड मिल जाते हैं। हालांकि, ये कुछ लोगों को पुराने डिजाइन अच्छे लगते हैं तो कुछ लोग नए-नए पैटर्न को फॉलो करते हैं। हालांकि, 90 प्रतिशत लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ये पता नहीं होता है कि शादी में पहनने के लिए कपड़े खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप भी इन 90 प्रतिशत लोगों में शामिल हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको कपड़े खरीदते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे।
मार्केट जाने से पहले अपना बजट करें फिक्स
शादी के लिए अगर आप भी कपड़ा खरीदने मार्केट जा रहे हैं तो आप सबसे पहले अपने घर पर ही अपना बजट फिक्स कर लें। यह भी तय कर लें कि कैसे कपड़ों पर कितना खर्च करना है। जैसे की अगर आपकी शादी है तो आप शादी में पहनने के लिए कितने का कपड़ा खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इंगेजमेंट के लिए कितने का। आप रेट में हल्का फ्लेक्सिबिलिटी भी रख सकते हैं।
कपड़े की गुणवत्ता और रंग पर दें विशेष ध्यान
शादी में आप किस तरह का कपड़ा पहन रहे हैं और किस रंग का कपड़ा पहन रहे हैं ये दोनों अपने आप में काफी मायने रखते हैं। आप जब भी कपड़ा खरीदें अच्छे और टिकाऊ कपड़े ही खरीदें। इससे आप कपड़े को काफी समय तक यूज भी कर पाएंगे। अच्छे और टिकाऊ कपड़े के लिए कॉटन, लिनेन, सिल्क, ऊन जैसे मटेरियल बेहतर होते हैं।
मौसम का रखें ख्याल
कपड़ा खरीदते समय मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए। ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कई लोग सर्दी के मौसम में सिर्फ एक कुर्ता खरीद लेते हैं और उन्हें जब ठंड लगने लगती है तो उसके ऊपर कुछ भी पहन लेते हैं, जिससे उनकी पर्सनालिटी पूरी बिगड़ जाती है। सर्दी का मौसम आ रहा है। ऐसे में आप जब भी कपड़े खरीदें ऊनी कपड़ों का ही चयन करें।
