शादी हर किसी की लाइफ के सबसे खास पलों में से एक होती है। हर कोई ऐसी ड्रीम वेडिंग चाहता है जो उनके साथ-साथ सभी रिश्तेदारों के लिए भी यादगार बन जाए। इसी कड़ी में अब डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी तेजी से फैल रहा है। हालांकि, इस तरह की शादी में जेब खर्च अधिक हो जाता है। यही वजह है कि घर से दूर किसी खूबसूरत जगह पर सात-फैरे लेने का अधिकतर लोगों का सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो समझ लीजिए कि अब अपने इस सपने को साकार करने का समय आ गया है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत की ही कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से सेलिब्रिटीज जैसी वेडिंग की फील ले सकते हैं। कमाल की बात यह है कि इससे आपकी जेब पर भी अधिक खर्चे का बोझ नहीं पड़ेगा।
बीच साइड वेडिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगह:
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई लोग बीच साइड को अपनी पहली पसंद रखते हैं। बीते कुछ समय पहले ही फेमस टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला संग समुद्र किनारे सात फेरे लिए थे। वहीं, दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थीं। कई लोगों को समुद्र किनारे शादी करने का कृष्णा मुखर्जी का प्लान एक दम परफेक्ट लगा। हालांकि, अगर आप इस तरह की शादी के लिए गोवा या मालदीव जैसी जगह जाने के लिए सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये आपकी जेब पर काफी बोझ डाल सकता है। इससे अलग आप ओडिशा का रुख कर सकते हैं। यहां पुरी बीच, चांदीपुर बीच, पारादीप बीच, गोपालपुर बीच, आर्यपल्ली बीच जैसी कई ओर जगहें हैं जो आपकी ड्रीम वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती हैं। इन जगहों पर शादी का खर्च भी बेहद कम आता है। हालांकि यहां इसके लिए आपको आधिकारिक तौर पर अनुमति लेनी होगी।
पूरा होगा शाही महल में शादी का सपना:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शाही शादी की थी। वहीं, खबरों की मानें तो दोनों ने अपनी जिंदगी के सबसे अहम दिन पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य तरीके से शादी रचाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रॉयल वेडिंग पर स्टार कपल ने करीब 2 करोड़ 14 लाख और 80 हजार रुपये का खर्चा किया था। ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही किसी शाही महल में शादी करने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि इसे बेहद कम बजट में भी पूरा किया जा सकता है। राजस्थान के किसी ऐतिहासिक महल के खर्च से बचने के लिए आप मध्यप्रदेश जा सकते हैं। यहां का मांडू शहर सस्ते वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
हिल स्टेशन पर यादगार बनेगा दिन:
वहीं, अगर बीच साइड या शाही महल से अलग आप पहाड़ों पर शादी करने का मन बना रहे हैं, तो बिना ज्यादा सोचे ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ यानी मसूरी पहुंच जाइए। यहां आप कम खर्चे में डेस्टिनेशन वेडिंग के ख्वाब को आसानी से पूरा कर सकते हैं। मसूरी में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच रिजोर्ट्स और होटल्स में शादी करने का एक अलग ही मजा है। इससे अलग आप हिमाचल प्रदेश की ओर भी रुख कर सकते हैं।