हरियाली तीज महिलाओं के लिए काफी खास होती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस मौके पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और उन्हें गहनों से मेल कराती हैं। इस खास दिन पर कई महिलाएं शादी में पहना हुआ मंगलसूत्र भी पहनती हैं। वहीं, कई बार लंबे समय तक रखे रहने पर मंगलसूत्र की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आप उसे आसानी से साफ कर सकती हैं। इससे बिना किसी रगड़ या नुकसान के मंगलसूत्र फिर से चमकने लगेगा।

बेकिंग सोडा का करें उपयोग

मंगलसूत्र को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और पानी का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इसको मुलायम ब्रश या कपड़े की मदद से मंगलसूत्र पर लगाएं और हल्के हाथों से साफ करें। अब आप इसको साफ पानी से धो लें। इस तरह मंगलसूत्र की पुरानी चमक लौट आएगी।

पत्नी के चेहरे पर लानी है मुस्कान? इन टॉप गिफ्ट से पार्टनर करेंगी स्पेशल फील, रिश्तों की खटास होगी कम

सफेद टूथपेस्ट से करें साफ

मंगलसूत्र को साफ करने के लिए आप साधारण सफेद टूथपेस्ट का भी उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सफेद टूथपेस्ट को एक ब्रश पर लगाएं। अब इसे मंगलसूत्र पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ें। इससे बिना किसी नुकसान के मंगलसूत्र में चमक आ जाएगी। अंत में आप इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

लिक्विड डिश वॉश से करें क्लीन

मंगलसूत्र को आप लिक्विड डिश वॉश से भी क्लीन कर सकती हैं इसके लिए एक कटोरी पानी में डिश वॉश की कुछ बूदें डालें और सही से मिला लें। अब उसमें मंगलसूत्र को 10-15 मिनट तक भिगो दें। कुछ समय के बाद इसको हल्के ब्रश से सफाई करें। ये तरीका जमी हुई धूल और ऑयल को निकाल देता है।

बेसन और हल्दी का उबटन

बेसन और हल्दी से भी आप मंगलसूत्र को आसानी से साफ कर सकती हैं। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन, एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे मंगलसूत्र पर लगाएं और कुछ मिनट बाद पानी से धो लें। सोना साफ करने का यह एक पुराना और प्रभावी तरीका है। इसे आप आसानी से अपने घर पर भी आजमा सकती हैं।

Hariyali Teej 2025 Wishes: हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, इन 20+ कोट्स और शायरी से अपनों को दें बधाई

नमक और नींबू

मंगलसूत्र को चमकाने के लिए आप एक कटोरी में हल्का नमक लें और इसमें नींबू के रस को मिलाएं। अब आप इसको मिक्स कर कपड़े की मदद से मंगलसूत्र पर लगाएं। इसको आप अपने हल्के हाथों से रगड़ें। दरअसल, इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड गंदगी हटाने में मदद करता है और नमक स्क्रब का काम करता है। हालांकि, इसको लगाने के बाद बहुत ज्यादा न रगडें।