गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। अधिक तापमान और तेज धूप के कारण पौधों की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है। वहीं, कई बार सही से पोषण नहीं मिल पाने के कारण पौधे जल्दी सूखने लगते हैं। ऐसे में समय-समय पर खाद डालने की भी जरूरत होती है।
वहीं, पौधों में खाद डालने के लिए कई लोग मार्केट से केमिकल वाले फर्टिलाइजर खरीद लाते हैं। हालांकि, आप तरबूज के छिलकों से घर पर ही देसी खाद आसानी से बना सकते हैं। मालूम हो कि तरबूज को गर्मियों में खूब खाया जाता है और उसके छिलके अक्सर फेंक दिए जाते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में तरबूज के छिलकों से खाद बनाने की विधि के बारे में बताएंगे।
तरबूज के छिलके से कैसे बनाएं खाद?
तरबूज के छिलके से खाद बनाने के लिए आप सबसे पहले इसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसको किसी प्लास्टिक के डिब्बे में डालें और उसके साथ हल्की मिट्टी ऊपर से डाल दें। अब आप इस पर पानी भी डाल सकते हैं। इसको 10 से 15 दिन के लिए किसी छायादार जगह पर रख दें। इसके साथ ही आप दो से तीन दिनों के लिए इसको चलाते रहें, जिससे इसमें हवा लग जाए। इस तरह दो से तीन सप्ताह के अंदर यह खाद में बदल जाएगा।
भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं पोषक तत्व
मालूम हो कि तरबूज के छिलके से बने खाद में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों को बेहतर बनाते हैं। इसमें पोटैशियम की मात्रा भरपूर होता है, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है। यह देसी खाद न केवल सस्ती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।