उम्र बढ़ने का असर ना सिर्फ स्किन पर दिखता है बल्कि बालों पर भी दिखता है। बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रोसेस हैं। बालों के सफेद होने पर कई रिसर्च की जा चुकी हैं जिसमें ये सामने आया है कि रंग बनाने वाली कोशिकाएं पिगमेंट बनाना बंद कर देती हैं तो बाल सफेद होने लगते हैं। कई बार बालों में नेचुरल हाइड्रोजन पैराक्साइड भी जमा होने लगता है जिसकी वजह से बाल सफेद होते हैं।
उम्र के साथ बाल सफेद होना ठीक है लेकिन आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। कम उम्र में बाल सफेद होने का कारण बॉडी में विटामिन बी12 की कमी भी हो सकता है। ये विटामिन बॉडी को एनर्जी देता है और बालों की ग्रोथ और रंग को बनाए रखने में भी मददगार है।
कुछ लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जो केमिकल बेस्ड हेयर कलर को बालों पर लगाने से डरते हैं। अगर आप भी केमिकल बेस्ड हेयर कलर से परहेज करते हैं और सफेद बालों से भी परेशान हैं तो आप कॉफी का नेचुरल मास्क लगाएं। इस डाई को तैयार करना बेहद आसान है। आप घर में आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कॉफी डाई कैसे बालों को कलर करने में असरदार है और उसे घर में कैसे इस्तेमाल करें।
कॉफी की हेयर डाई लगाने के फायदे:
कॉफी का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को बेहद फायदे पहुंचते हैं। कॉफी पोषक तत्वों से भरपूर है ये बालों में पाए जाने वाले एंजाइम जो बालों को कमजोर बनाते हैं उनपर अंकुश लगाती है। कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ाती है और बालों को स्ट्रॉन्ग बनाती है। इसे स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।
कॉफी का हेयर मास्क कब तक रखता है बालों को काला:
कॉफी का हेयर मास्क एक हफ्ते तक आपके बालों को काला रखेगा। बालों के ये कलर कितने समय तक टिकेगा ये आपके बाल वॉश करने पर निर्भर करता है। आप हफ्ते में ज्यादा बार शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो ये हेयर मास्क जल्दी बालों से निकल सकता है।
कॉफी का हेयर मास्क बनाने की रेसिपी:
- दो छोटा चम्मच ऑर्गेनिक कॉफ़ी पाउडर
- 2 छोटे चम्मच कंडीशनर
- आधा ग्लास पानी
इस नैचुरल हेयर डाई को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालें और उसे हल्की आंच पर रख दें। इस पानी में कॉफी पाउडर डालकर कुछ देर के लिए पकाएं। पकने के बाद आंच को बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। अब इस पानी में अपने बालों की लैंथ और ग्रोथ के मुताबिक कंडीशनर डालें और अच्छे से मिक्स करें। पानी उतना तैयार करें कि आपके सारे सफेद बाल कवर हो जाए।
कॉफी की डाई कैसे करें इस्तेमाल:
इस डाई को इस्तेमाल करने से पहले बालों में शैंपू कर लें और बालों का पानी निचोड़ लें। अब कॉफी डाई को हल्के हाथों से अपने सिर के सभी हिस्सों और बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इस डाई को आप आधा घंटे बालों पर लगाएं उसके बाद पानी से वॉश कर लें।