धरती की जन्नत के नाम से मशहूर जम्मू कश्मीर में पर्यटकों का तांता लगा ही रहता है। यहां आने वाले पर्यटक निश्चिंत होकर कश्मीर और दूसरी जगहों की सैर करते हैं। शानदार मौसम के कारम आगामी दिनों में यहां फिर से सैलानियों के उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कश्मीर को लेकर एयरलाइंस कंपनियां भी ऑफर देने की होड़ में शामिल होने जा रही हैं। हालांकि अभी भी फ्लाइट के दाम आपकी सुविधा के अनुसार ही हैं। आप कश्मीर के लिए दो से पांच हजार में फ्लाइट बुक करा सकते हैं।
[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसी महीने यानी अगस्त में ही अगर आप कश्मीर जाने की प्लान कर रहे हैं तो भी आप टिकट बुक करा सकते हैं। मेक माई ट्रिप के अनुसार, 15 अगस्त को सबसे सस्ता टिकट खरीदा जा सकता है। इस दिन आपको कश्मीर जाने का टिकट 2286 रुपए में मिल जाएगा।
इसके अलावा अगस्त के बाद सितंबर और अक्टूबर महीने में टिकट खरीदने वालों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। इस दौरान टिकट के लिए 2700 से पांच हजार रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा ixigo के अनुसार, 15 अगस्त को ही कश्मीर का टिकट बुक कराने पर आपको 2184 रुपए देने पड़ेंगे।
मेक माई ट्रिप की तरह की करीब यहां पर भी अगस्त के बाद सितंबर और अक्टूबर महीने का टिकट लेने पर करीब उतने ही रुपए चुकाने होंगे। इस दौरान बुक कराए गए टिकट के लिए 2500 से पांच हजार तक देने होंगे। वहीं, फेमस साइट यात्रा डॉट कॉम से अगस्त के साथ सितंबर और अक्टूबर में किसी डेट का टिकट बुक कराने के लिए 2700 से चार हजार रुपए तक देने होंगे।
