Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दस दिवसीय उत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। घरों से लेकर पांडालों में गणेशजी की स्थापना की जाती है। इन दिनों भक्त अलग-अलग गणेश मंदिरों में जाकर उनके दर्शन करने की कोशिश करते हैं।

इस बार आप गणेश चतुर्थी पर जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं। यहां देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त पहुंचते हैं। यह राजस्थान के जयपुर के छोटी पहाड़ी की चोटी पर बना मंदिर है। गणेश मंदिर मोती डूंगरी में श्री श्री 1008 श्री गणेश जी महाराज मोती डूंगरी का जन्मोत्सव दिनांक 27 अगस्त 2025 बुधवार को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष में यहां विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।

मंदिर की मान्यता और खासियत

मोती डूंगरी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर धार्मिक मान्यता के साथ-साथ अनोखी वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है। इस मंदिर को करीब 250 साल से भी पुराना बताया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसे 1761 में महाराजा माधो सिंह प्रथम उदयपुर से एक रथ पर गणेश जी की प्रतिमा लेकर आए थे। ऐसा बताया जाता है कि जिस जगह पर वह रथ रूक गया था वहीं इस मंदिर को बनवाया गया। नागर शैली में तैयार यह मंदिर जटिक नक्काशी और बारीक कारीगरी की अनोखी मिसाल है।

घर बैठे ऐसे करें लाइव दर्शन

अगर किसी वजह से आप मोती डूंगरी मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर बैठे भी भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं। गणेश जन्मोत्सव के Live दर्शन motidungri.com और Facebook पर किए जा सकते हैं।

तीन दिवसीय जन्मोत्सव

मंदिर में 26 अगस्त शाम से 28 अगस्त तक त्रिदिवसीय जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसमें 26 अगस्त को सिंजारा महोत्सव में गणपति के नवीन शृंगार के दर्शन भक्तजन कर सकेंगे। इस दिन आप यहां गणेशजी को लहरिया पोशाक और साफा धारण करवाया जाएगा।। साथ ही असंख्य मोदक झांकी सजाई जाएगी।

मेहंदी और नवीन चौले की सिंदूर को भक्तों में बांटा जाएगा। 27 अगस्त को श्री गणेश चतुर्थी का मुख्य पर्व मंगला आरती 5 बजे से शुरू होगा। इस दिन विशेष पूजा-अर्चना होगी। राजशाही पोशाक धारण करवाई जाएगी। 28 अगस्त को मंदिर परिवार की ओर से परंपरागत रूप से ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर सप्तऋषियों का पूजन कर ब्राह्मणों का सम्मान किया जाएगा।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Krishna Chhati 2025: कान्हा की छठी पर भोग लगाने के लिए जरूर बनाएं ये 2 चीजें, यहां से नोट कर लें सामग्री