Vegetarian Vs Non Vegetarian Debate: शाकाहारी और मांसाहारी खाने को लेकर अकसर इस तरह की बहस होती रहती है कि खाने के लिए क्या बेस्ट है और क्या नहीं। हालांकि, इस बहस में लोग अलग-अलग तरह की राय देते हैं। शाकाहारी खाने वाले लोग शाकाहारी को प्रमुखता देते हैं और मांसाहारी लोग मांसहार को खाने के लिए बेस्ट मानते हैं। हालांकि, एक और होते हैं बीच के लोग जो दोनों को ही प्रमुख बताते हैं।

शाकाहारी या मांसाहारी खाना कौन होता है बेस्ट: Which food is better, veg or non-veg

वहीं, इस डिबेट में लोग किसी एक पॉइंट पर नहीं पहुंच पाते हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर सोचते रहते हैं कि खाने में क्या बेहतर होता है और शाकाहारी या फिर मांसाहारी क्या खाना चाहिए, तो इस पर एक बार आपको सद्गुरु की भी बात जरूर सुन लेनी चाहिए।

शाकाहारी-मांसाहारी भोजन पर क्या कहते हैं सद्गुरु? Sadhguru View On Veg and Non Veg

सद्गुरु के मुताबिक, मानव शरीर शाकाहारी भोजन के लिए बना है। वह आगे कहते हैं कि यह शरीर शाकाहारी के बगैर मांसाहार पर भी  जीवित रह सकता है। हालांकि, वह शाकाहारी भोजन को लेकर कहते हैं कि शाकाहारी भोजन को हर रोज अलग-अलग खाना चाहिए। यानी कि आप चावल का रहे हैं तो हर रोज चावल नहीं खाएं।

मांसाहारी आहार पर क्या है सद्गुरु की राय: Sadhguru View on Non-vegetarian Diet

वहीं, मांसाहारी आहार को लेकर उन्होंने कहा कि यह ऐसा नहीं है। आप इसको हर रोज भी खा सकते हैं। उनके मुताबिक, आप मांसाहार खाकर हर रोज जीवित रह सकते हैं। वह आगे कहते हैं कि शाकाहारी शरीर लेने से शरीर काफी लचीला हो जाता है। उनके मुताबिक, भोजन इन चीजों पर भी निर्भर करता है कि आप कहां है और आप किस परिस्थिति में हैं।