Happy Valentine’s Day 2019 Wishes Images, Status, Shayari, Quotes, MSG: ‘वेलेंटाइन डे’ यानी प्यार का इजहार करने वाला दिन। हर साल फरवरी के महीने में यह एक ऐसा दिन जब माहौल में प्यार ही प्यार फैल जाता है। इस दिन कई रिश्ते बनते हैं। कपल्स रोमांटिक अंदाज में अपने एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं। अपना प्यार जताने के लिए कार्ड, फूल, चॉकलेट जैसे बेहतरीन गिफ्ट देते हैं। लड़के इस दिन को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खास बनाने के हर मुमकिन कोशिश करते हैं ताकि यह दिन उनकी गर्लप्रेंड के लिए सबसे खास पलों में शामिल हो जाए। अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल अंदाज में वेलेंटाइन डे विश करना चाहते हो तो यहां हम आपको कुछ शायरी, मैसेज और कोट्स दिखा रहे हैं। इनके जरिए अपने पार्टनर से शायराना अंदाज में कहें हैप्प वेलेंटाइन डे।
किसी के लिए मरना तो आसान होता है, पर किसी की यादों के सहारे, जीना बहुत मुश्किल होता है।, Happy Valentine’s Day 2019
जब खामोश आंखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती है, तुम्हारें ख्यालों में खोए रहते है, पता नहीं कब दिल और कब रात होती है Happy Valentine’s Day 2019
तेरे नाम को होठों पर सजाया है मैंने, तेरी रूह को दिल में बसाया है मैंने, दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते- ढूंढ़ते हो गई पागल, दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने। Happy Valentine’s Day 2019
खूशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है, सांस तो बहुत देर लेती है आने में, हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है। Happy Valentine’s Day 2019
कागज भी हमारे पास है, कलम भी हमारे पास है, लिखूं तो क्या लिखूं जनाब, ये दिल तो आपके पास है। Happy Valentine’s Day 2019
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते; साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते; ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा; फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे देंइससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपनेधड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentine Day 2019
जो आसानी से मिले वो है धोखा, जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत, जो दिल से मिले वो है प्यार और जो नसीब से मिले वो हैं आप- हैप्पी वैलेंटाइन डे
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें, अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें, इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने, धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें। हैप्पी वैलेंटाइन डे
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम, एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम, एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम, एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम, मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।
ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए, मगर हैं करीब हर पल के लिए, कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए, जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
Happy Valentines Day 2019
दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं।।
Happy Valentines Day: तस्वीर भेजें और अपने पार्टनर को विश करें
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा,
कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।।
Happy Valentines Day: इस तस्वीर को भेजकर लाएं अपने पार्टनर के चेहरे पर खुशी
When I am silent you are my voice, when I am loud you make me calm. Love you forever & ever. Happy Valentines Day!
हमे जरूरत नहीं किसी अलफाज की...प्यार तो चीज है बस एहसास की....पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता....लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं, प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं, प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं
हैप्पी वैलेंटाइन डे। अपने पार्टनर को भेजें ये खास तस्वीर।
वीवो नेक्स स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में 44,990 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। अब ये फोन फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो ई शॉप पर 39,990 रुपए में मिल रहा है। इस फोन पर भी यस बैंक का ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट फोन पर 14,900 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
यूं तो वेलेंटाइन वीक में रोज़ डे, प्रपोज़ डे, टेडी डे, चॉकलेट डे, हग डे, प्रॉमिस डे और किस डे मनाया जाता है लेकिन इन सब में जो सबसे खास होता है वो वेलेंटाइन डे ही होता है। इस दिन अपने साथी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है। वही इस दिन लोग फोन पर मैसेज के ज़रिए एक-दूसरे को वेलेंटाइन डे विश करते हैं। तो वही इस दिन को खास बनाने के लिए आप वेलेंटाइन डे इमेज Valentine Day Images भी भेज सकते हैं।
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे… लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे, फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की। - Happy Valentines Day 2019
सभी नगमें साज़ में गाये नहीं जाते, सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते, कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते, कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते! Happy Valentine Day
लबों को आज लबों से लड़ जाने दोआंखों को, आंखों में खो जाने दो, आज तो दिन ही प्यार का हैतो प्यार जी भरके हो जाने दो। - Happy Valentines Day 2019
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में कि, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी। - Happy Valentine's Day
जो आसानी से मिले वो है धोखा, जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त, जो दिल से मिले वो है प्यार, और जो नसीब से मिले वो हैं आप| - Happy Valentine's Day
हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरज़ू पूरी नहीं होती, जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों, उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती! - Happy Valentine's Day
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे
फिर खबर हो जाएगी मेरे प्यार की।
Happy Valentine's Day