प्रेम के प्रतीक वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लोग उनसे अपनी भवनाएं साझा करते हैं, जिसके प्रति उनके मन में प्रेम होता है। लोग अपने पार्टनर को कई तरह के मैसेजेज भेजकर उन्हें विश करते हैं। फरवरी के इस महीने को लव मंथ के तौर भी देखा जाता है। फरवरी का पहला और दूसरा सप्ताह काफी खास होता है। भले ही 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे होता है लेकिन इसकी शुरुआत 7 दिन पहले से हो जाती है और इस वीक की तैयारी काफी दिन पहले शुरू हो जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो या बाजार सभी जगह वेलेंटाइन डे के रंग में नजर आते हैं। फ्लिपकार्ड और अमेजन जैसी कंपनी वेलेंटाइन डे स्पेशल ऑफर लेकर आती है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी- रोज डे, 8 फरवरी- प्रप्रोज डे और तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक बड़ा ही खास दिन होता है। यह दिन हर किसी को एक मौका देता है कि वे चॉकलेट देकर रिश्तों में आई कड़वाहट को प्रेम की मिठास में बदल दें। भले ही चॉकलेट डे की शुरुआत पश्चिमी देशों से हुई हो लेकिन अब यह दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा है।
इस दिन चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ-साथ कोई प्यारा सा एसएमएस या मैसेज भी अपनों को भेज दिया जाता है। जो लोग अपनों से दूर हैं वे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप के जरिए मैसेज भेजते हैं। यहां हम आपके लिए चॉकलेट डे स्पेशल एसएमएस, कोट्स और मैसेज लेकर आए हैं। इनके जरिए आप अपनों तक अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं।

Highlights
अपनों का साथ मिले तो रिश्ते बनते हैं, ऐतबार होने से रिश्ते मज़बूत होते है, डेरी मिल्क सिल्क खा के तो देखो प्यार से, रिश्तों में कैसे मिठास बढ़ जाते हैं। हैप्पी चॉकलेट डे
वैलेन्टाइन वीक में पड़ने वाले चॉकलेट डे का खास महत्व है। कई लोगों ने आज अपने चाहने वालों को चॉकलेट देकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है। कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास रहा। कपल्स ने एक - दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में मिठास लाने की कोशिश की। बता दें कि 7 फरवरी से वैलेन्टाइन वीक की शुरुआत हुई है। कल यानी रविवार (10 फरवरी, 2019) को टेडी डे है।
चॉकलेट डे पर कई लोगों ने अपने चाहने वालों को चॉकलेट दिया है। चॉकलेट सिर्फ रिश्तों में मिठास घोलने का काम नहीं करती बल्कि इसके कई फायदे भी हैं। एक अध्ययन के मुताबिक खेल के मध्य में चॉकलेट ड्रिंक पीन से खिलाड़ियों की खेल क्षमता बढ़ती है। एक अन्य शोध के मुताबिक डार्क चॉकलेट खाकन से दिमाग में काम करने की शक्ति और आंखों की क्षमता भी बढ़ती हैं। इसमें मौजूद रसायत रक्त संचार सुधारते हैं। गहरे रंग की चॉकलेट 50 प्रतिशत हार्ट अटैक से बचाती है।
इंग्लैंड में चॉकलेट सन् 1650 में पहुंची और अंग्रेजी कंपनी ने 1842 में सबसे पहला चॉकलेट बार खोला था। स्पेन के बार्सिलोना में 1780 में चॉकलेट बनाने की पहली मशीन बनाई गई थी। दुनिया में 70 प्रतिशत कोको का उत्पादन अफ्रीका में होता है।
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे से पहले हर साल 9 फरवरी को Chocolate Day मनाया जाता है। लोग न सिर्फ इस दिन चॉकलेट खाकर-खिलाकर इसे मनाते हैं बल्कि इस दिन की खास शुभकामनाएं भी एक दूसरे को भेजते हैं। चॉकलेट डे के मौके पर Chocolate Day Quotes भेजे जाते हैं तो वही कोई शानदार तस्वीरों पर कोट्स सजाकर यानि Chocolate Day Quotes Images भी भेजकर अपनी खुशी ज़ाहिर करता है।
सन् 1528 में स्पेन ने जब मैक्सिको पर कब्जा किया तो वहां का राजा भारी मात्रा में कोको के बीजों और चॉकलेट बनाने के यंत्रों को अपने साथ स्पेन ले गया। जल्दी ही स्पेन में चॉकलेट रईसों का फैशनेबल ड्रिंक बन गया। इटली के एक यात्री फ्रेंसिस्को कारलेटी ने सबसे पहले चॉकलेट पर स्पेन के एकाधिकार को खत्म किया। उसने मध्य अमेरिका के इंडियंस को चॉकलेट बनाते देखा और अपने देश इटली में भी चॉकलेट का प्रचार प्रसार किया। 1606 तक इटली में भी चॉकलेट प्रसिद्ध हो गई।
आपको बता दें कि चॉकलेट का इतिहास लगभग 4000 साल पुराना है। आम तौर पर हर किसी को मालूम है कि चॉकलेट कोको से बनाया जाता है। कई लोगों का मानना है कि सबसे पहले इसका आविष्कार अमेरिका में हुआ था क्योंकि कोको के पेड़ को सबसे पहले वहीं के जंगलों में पाया गया था। लेकिन आज के दौर में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोको की आपूर्ति करने वाला देश अफ्रीका है। दुनियाभर में 70 फीसदी कोको की आपूर्ति अकेले अफ्रीका करता है।
9 फरवरी और आज के दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते है और हैप्पी चॉकलेट डे विश (Happy Chocolate Day Wishes) करते हैं। जो लोग नजदीक नहीं होते उन्हें लोग फ़ोन के जरिये या फिर ऑनलाइन माध्यम से चॉकलेट डे विश करते है। आज के दिन कई लोगों ने अपने चाहने वालों को कई तरीकों से विश किया है।
बता दें कि लगभग हर खुशी के माहौल में चॉकलेट को सेलेब्रेशन का हिस्सा बनाया जाता है इसी प्रकार से वैलेंटाइन वीक में भी इसका खास महत्व है। आमतौर पर लड़कियों को चॉकलेट खासा पसंद होता है ऐसे में बॉयफ्रेंड उन्हें उनके पसंद की चॉकलेट भेंट कर उन्हें इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। इस दिन को और भी मिठास से भरपूर बनाने के लिए शायरियां और संदेश भेजने का भी चलन काफी ट्रेंड में है।
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आजाओ आज दिल ने तुझे फिर से बुलाया है.
आए जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डब्बा मंगवाया है…
चॉकलेट डे पर कई लोगों ने अपने चाहने वाले को चॉकलेट देकर संबंधों में मिठास लाने की कोशिश की। इस खास दिन पर आप यह शायरी भेजकर अपने चाहने वाले को इम्प्रेश कर सकते हैं।
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
पर्क चॉकलेट का रैपर हो तुम
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
यूं तो चॉकलेट डे के मौके पर कई लोग ना सिर्फ चॉकलेट खिलाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं बल्कि एक-दूसरे को खास मैसेज भी भेजते हैं। कई लोग किसी तस्वीर पर कोट्स लिखकर या इमेज पर मैसेज लिखकर अपने चाहने वाले को भेजते हैं लेकिन इस दिन पर आप चॉकलेट के पैकेट पर सादे तरीके से हैप्पी चॉकलेट डे लिखकर भी अपने चाहने वाले को दे सकते हैं।
चॉकलेट डे के इस खास मौके पर कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में मधुरता लाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पहले चॉकलेट खाने की नहीं बल्कि पीने की चीज होती थी। चॉकलेट की प्रमुख सामग्री केको या कोको के पेड़ की खोज आज से करीब 2000 साल पहले अमेरिका के वर्षा वनों में हुई थी।
आज के दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं और कुछ शायरियों के जरिए भी वो एक-दूसरे को इम्प्रेश करने की कोशिश करते हैं। यह शायरी भेज कर आप इस दिन को खास बना सकते हैं।
14 फरवरी को संत वेलेंटाइन की याद में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसका कपल्स को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इससे पहले 7 फरवरी से ही वे इसे सेलिब्रेट करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान क्यूट गिफ्ट्स, कार्ड्स और मैसेजेस एक-दूसरे को दिए जाते हैं। चॉकेलट डे रिश्तों में मिठास भरने का दिन है।
वैलेन्टाइन वीक के दौरान 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार के इजहार के लिए होता है। इसके बाद अगले दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन आपसी रिश्ते को मीठा बनाने के लिए होता है। संबंधों में मधुरता लाने वाले इस दिन के लिए बाजार में अलग-अलग तरह के शेप की पैकिंग में चॉकलेट्स मिलते हैं। इन सभी में दिल शेप के चॉकलेट लोगों के बीच काफी प्रिय हैं।
चॉकलेट डे का खास महत्व होता है। इस दिन कपल एक-दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में मिठास घोलते हैं। कहा जाता है कि चॉकलेट आपका बिगड़ा मूड मिनटों में बना देती है। चॉकलेट डे पर अपने चाहने वाले को यह मैसेज भेजें-
मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे
चॉकलेट डे मौके पर आप सोशल मीडिया पर भी चॉकलेट डे विश कर सकते हैं। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप के ज़रिए आप चॉकलेट डे कोट्स शेयर कर सकते हैं। यह शायरी आप अपने खास को भेज सकते हैं -
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुली प्यार की मिठास है।
आज वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है। इस दिन को चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन अपने पार्टनर के साथ प्यार की मिठास बांटने का दिन है और उसे चॉकलेट के साथ मीठे अंदाज में अपने दिल की बात कहने का मौका है। इस खूबसूरत शायरी के जरिए आप अपने चाहने वाले को विश कर सकते हैं।
मैं तेरे ज़िक्र की वादी में सैर करता रहूँ
हमेशा लब पे तेरे नाम की मिठास रहे
हैप्पी चॉकलेट डे
काश फिर मिलने का वो मजा मिल जाए, साथ जो बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी आंखे बंद कर लें, क्या पता ख्वाबो में गुज़रा हुआ कल मिल जाए। हैप्पी चॉकलेट डे।
लम्हें वो कुछ खास होते हैं, तू जो मेरे पास होती है, बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है, डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है। Happy Chocolate Day
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे, करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे, मतलब ये नहीं की रोज याद करना, बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे। हैप्पी चॉकलेट डे
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है, मेरे जीवन में बहार, इस प्यार की मिठास है एक बार, चॉकलेट डे पर करते हैं प्यार का इजहार। Happy Chocolate Day
अपनों का साथ मिले तो रिश्ते बनते हैं, ऐतबार होने से रिश्ते मज़बूत होते है, डेरी मिल्क सिल्क खा के तो देखो प्यार से, रिश्तों में कैसे मिठास बढ़ जाते हैं। हैप्पी चॉकलेट डे
चॉकलेट खाने से तनाव को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि लड़कियों का हार्मोनल लेवल लगातार बदलता रहता है। ऐसे में इसे संतुलित रखने के लिए लड़कियों के शरीर को कुछ मीठा खाने की जरूरत महसूस होती है।
दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक, तुम उसमे Dry Fruits का तड़का, लाइफ होगी Fruit & Nuts जैसी, अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी। Happy Chocolat-Day
चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक बड़ा ही खास दिन होता है। यह दिन हर किसी को एक मौका देता है कि वे चॉकलेट देकर रिश्तों में आई कड़वाहट को प्रेम की मिठास में बदल दें।
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से संवर जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुली प्यार की मिठास है।
चॉकलेट डे के मौके पर अपनी फीलिंग्स का इजहार कई तरह से किया जा सकता है। आपके मन में जिनके प्रति प्रेम है, उन्हें शायरी और कविताएं भेजकर भी अपनी बातें कही जा सकती हैं। इससे आपके पार्टनर पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा।
चॉकलेट डे अपनी फीलिंग्स जाहिर करने का भी मौका होता है। ऐसे में इस अवसर पर आप अपने पार्टनर या जिसके प्रति आपके मन में प्रेम है, उनको चॉकलेट देकर अपनी भावनाओं को साझा या बता सकते हैं। खूबसूरत चॉकलेट बॉक्स के साथ उन्हें संदेश भेजकर भी ऐसा किया जा सकता है।
पूरी दुनिया में मनाया जाता है प्रेम का 'पर्व'वेलेंटाइन डे को पूरी दुनिया में प्रेम के पर्व के तौर पर मनाया जाता है। इसमें खासकर युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। फरवरी के पहले सप्ताह से ही इसका जश्न शुरू हो जाता है।मतला ग़ज़ल का ग़ैर ज़रूरी क्या क्यूँ कब का हिस्सा हैज़िंदगी चाकलेट केक है थोड़ा थोड़ा सब का हिस्सा हैइदरीस बाबरउस साँवले से जिस्म को देखा ही था कि बसघुलने लगे ज़बाँ पे मज़े चाकलेट केशाहिद कबीरतुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत सेमिठास उस की अभी तक मिरी ज़बान में हैअब्बास दाना
वेलेंटाइन डे को पूरी दुनिया में प्रेम के पर्व के तौर पर मनाया जाता है। इसमें खासकर युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। फरवरी के पहले सप्ताह से ही इसका जश्न शुरू हो जाता है।
प्रेम के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। फरवरी के शुरुआती महीनों में ही इसका सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है। हर दिन को किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।