Hug Day 2019: वैलेंटाइन वीक एक बेहद खास दिन होता है हग डे। गले मिलने से रिश्तों में बीच की दूरी कम हो जाती है और रिश्ता और मजबूत होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को गले लगाकर उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और उनको हग नहीं कर सकते हैं तो आप उन्हें कुछ प्यार भरे मैसेज या ग्रीटिंग्स भेज सकते हैं। अपने दिल की बात बताने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को मिलकर ही गले लगाएं। आपको बस अपने प्यार को जाहिर करने का सही तरीका आना चाहिए।
हग डे के मौके पर अपने पार्टनर को कुछ ऐसे मैसेज और ग्रीटिंग्स भेजें:
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।।
Happy Hug Day 2019
Hug Day 2019 Wishes Images, Quotes and Shayari:check here
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।।
Happy Hug Day 2019
कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार।।
Happy Hug Day 2019
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।।
Happy Hug Day 2019
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को
इतना ना सताओ मेरी बाहों को
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को
आग दोनो तरफ़ लगी हैं
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।।
Happy Hug Day 2019
मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।।
Happy Hug Day 2019