आज रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और लवर्स हर दिन की अलग थीम से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं या अपने पार्टनर को अलग अलग तरीके से विश कर रहे हैं। वहीं कई लोग रोज डे पर गुलाब देकर अपने क्रश के सामने अपने दिल की बात रखने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, गुलाब का रंग भी आपकी मदद कर सकता है और आपका काम आसान कर सकता है। इस खास मौके पर आज हम आपको आपकी राशि के अनुसार बता रहे हैं कि आपको अपने लवर को किस रंग का गुलाब देना चाहिए, जिससे कि वो आपके प्रपोज को कबूल कर ले।
मेष (मंगल का प्रभाव)- गहरा लाल गुलाब
वृष (शुक्र से प्रभावित)- गुलाबी गुलाब
मिथुन (बुध का प्रभाव)- आकर्षक गुलाब
कर्क (चंद्र का प्रभाव)- सफेद गुलाब
सिंह (सूर्य का प्रभाव)- लाल व सफेद गुलाब
कन्या – हरा गुलाबी गुलाब
तुला- गुलाबी गुलाब
वृश्चिक (मंगल का प्रभाव)- लाल और सफेद गुलाब
धनु- पीला गुलाब
मकर- नीला गुलाब
कुंभ (शनि का प्रभाव)- नीला गुलाब
मीन- पीला गुलाब

