वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और आज है प्रोपोज़ डे। प्रोपोज़ डे का मतलब है प्यार का इजहार करने का या दिल की बात कहने का दिन। इस दिन लोग अपने प्रेमी को प्रपोज करते हैं और हमेशा साथ रहने की इजाजत मांगते हैं। लेकिन कई बार प्रपोज करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे आपकी बात बनते बनते बिगड़ जाती है और लड़कियां या लड़के हल्की सी गलती को लेकर मना कर देती है।
पहले दिन ही ना कर दें प्रपोज- कई लोग किसी लड़की या लड़के से जिस दिन मिलते हैं, उसी दिन प्रपोज कर देते हैं, जिससे उनको ना ही मिलती है। इसलिए जब भी किसी लड़की को प्रपोज करें तो ध्यान रखें कि हर किसी लड़की से बात ना करें और पहले कुछ दिन उससे ऐसे ही बात करें और बाद में अपना प्रपोजल लेकर जाएं।
हर किसी जगह ना करें दिल की बात- कभी-कभार आप दिमाग से काम नहीं लेते हैं और लड़की को कहीं भी प्रपोज कर देते हैं, जिससे लड़की को अजीब सा फील होता है या वो आपकी फिलिंग को समझ नहीं पाती है। इसलिए प्रपोज करने से पहले कुछ तैयारी करें और खास जगह पर जाकर उसे प्रपोज करें, इससे आपको हां मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
लुक का रखें ध्यान- जब आपको कोई देखता है तो पहली नजर में आपके लुक को देखता है और उसे देखकर ही दिमाग एक इमेज बना लेता है। इसलिए जब भी किसी को प्रपोज करने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्रेमी को वो लुक पसंद आना चाहिए, इससे आपकी हां मिलने के कारण और बढ़ जाते हैं।
वक्त दें- जब भी आप किसी लड़की को प्रपोज करें तो उसे सोचने का वक्त दें। उससे तुरंत हां या ना का जवाब ना मांगे। साथ ही बाद में भी उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश जारी रखें। वहीं अगर आपको ना मिले तो परेशान ना हो और अपनी गलती को सुधारने की कोशिश ना करें।
जानकारी रखें- जब किसी लड़की को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उसके बारे में सबकुछ जान लें। उसके बाद ही कोई कदन उठाएं, कभी ऐसा हो कि आप उसे प्रपोज कर दें और वो पुलिस बुलाकर आपकी शिकायत कर दे और घर पर किसी से शिकायत करके आपके लिए दिक्कत खड़ी कर दें। इसलिए पहले लड़की के व्यवहार के बारे में जान लें।

