वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो चुका है। इस दौरान हर दिन का एक खास मतलब होता है। हग यानी जादू की झप्पी के लिए भी इस हफ्ते में खास दिन है। इस हग डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को अपने दिल की बात जरूर बताएं और उन्हें ये भी महसूस करवाएं की वो आपके लिए कितने खास हैं। हग डे विश करने का सिर्फ ये मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर से मिलकर के ही उन्हें विश करें बल्कि आप उन्हें मैसेज या व्‍हॉट्सअप स्टेटस के जरिए भी अपने दिल की बात बता सकते हैं। कई ऐसे मैसेज, व्‍हॉट्सअप स्टेटस और फेसबुक मैसेज होते हैं जिनके जरिए आप अपने पार्टनर को सबसे अलग महसूस करवा सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि आप आपको उनसे कितना प्यार करते हैं।

फेसबुक मैसेज, SMS और वॉट्सअप स्टेटज के जरिए अपने पार्टनर को हग डे विश करें:

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं इनमे खो जाऊं।।
Happy Hug Day 2019

सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।।
Happy Hug Day 2019

बातों बातों में दिल ले जाते हो देखते हो,
इस तरह जान ले जाते हो,
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो।।
Happy Hug Day 2019

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो।।
Happy Hug Day 2019

मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजन
यही हर बार कहते कहते रूक जाती हूँ।।
Happy Hug Day 2019

पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो मैंने कहा दिल ही तुम रख लो।।
Happy Hug Day 2019

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी जिन्दगी गुजर जाए।।
Happy Hug Day 2019

कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Happy Hug Day 2019