बारिश के दिनों में तैयार होकर ऑफिस या कॉलेज जाना लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है। गीली सड़कें और जगह-जगह जमा हुआ पानी आपके शूज आपकी ड्रेस को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन बारिश में घूमने का अपना एक अलग ही मजा होता है। ऐसे में आप केयरफ्री होकर बारिश में घूम सकें इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे स्टाइलिंग टिप्स जिनसे बारिश में आप दिखेंगी परफेक्ट और स्टाइलिश वो भी बिना किसी झंझट।
1- बारिश में आपकी सबसे जरूरी एक्सेसरी छाता और रबर शूज होते हैं। ये दोनों ही आपको नजदीकी मार्केट से आसानी से मिल जाएंगे। तो सबसे पहले मार्केट जाइए और एक स्मार्ट सा छाता और अपने फेवरेट कलर के रबर शूज ले आइए। क्योंकि बाकि चीजें तो वहीं है बस उन्हें पहनने का अंदाज बदल जाता है।

2- बारिशों में अपने लुक को कलरफुल बनाने के लिए आप कोई भी ब्राइट स्कार्फ ले सकती हैं। बारिश के बाद खिली धूप में आपका चेहरा भी खिल उठेगा। अगर आप कॉलेज जाती हैं तो शॉर्ट्स और टीशर्ट या टॉप के साथ बड़े रबर बूट्स पहनकर सुपर कूल लग सकती हैं। ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं पसंद तो सिंपल जींस पहनकर उसे नीचे से थोड़ फोल्ड कर लें ये भी आपके रेनी लुक को बदल देगा।

3- आजकल आप वनपीस भी पहन सकती हैं। एक सिंगल कलर का वनपीस किसी ब्राइटकलर के रेन कोट या जैकेट के साथ बहुत ही बेहतरीन लगेगा और आपके लुक को भी फ्रेशनेस देगा।

4- अगर आप फॉर्मल्स में ही ऑफिस जाती हैं तो मेरी सलाह यही है कि आप एक बढ़िया से गर्ली ट्रेंडी रेनकोट खरीद लें। इसके साथ आप फॉर्मल्स में ऑफिस भी पहुंच जाएंगी और बारिश का मजा भी ले सकेंगी।

5- अगर आप ज्यादातर सूट पहनती हैं तो ऐसे कपड़े की जेगिंग्स या लेगिंग्स लें जिसमें पानी लगने पर भी पता ना चले। ज्यादातर इस तरह का फैब्रिक जिम वाले कपड़ों में देखा जाता है। लेकिन ऐसी लेगिंग्स भी आसानी से मिल जाती हैं।

6- इन दिनों बालों से ज्यादा एक्सपेरिमेंट ना करें। क्योंकि पानी में भीगने से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। बारिश आपके बालों के लिए कुछ ज्यादा ठीक नहीं।


