आज के समय में मेकअप का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। मार्केट में तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल लड़कियां अलग-अलग फंक्शन्स के लिए करती हैं। चाहें ऑफिस जाना हो या फिर डेट पर, शादी और रिसेप्शन जैसी फंक्शन और त्योहारों में भी महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि इन मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल त्वचा को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में घर वापस लौटते ही महिलाओं को सबसे पहले मेकअप अपनी त्वचा से हटा लेना चाहिए।

वैसे तो मार्केट में कई सारे मेकअप रिमूवर मौजूद हैं। हालांकि आप इनकी जगह घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा मुलायम बन रहती है। साथ ही मेकअप से होने वाले साइड इफेक्ट्स से भी बचा जा सकता है।

नारियल तेल और ऑलिव ऑयल: अगर वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल किया है तो इसे छुड़ाने के लिए आप नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नारियल के तेल या फिर जैतून के तेल को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी-तरह से लगाएं। बाद में रुई की मदद से मेकअप को हटाएं। बाद में फेसवॉश से चेहरे धोकर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी और स्किन पर कोई नुकसान भी नहीं होगा।

दूध: मेकअप को हटाने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए रुई को कच्चे दूध में डुबाकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। आप चाहें तो इसके साथ थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बाद में फेसवॉश से चेहरा धोकर नाइटक्रीम का इस्तेमाल करें।

बेकिन सोडा और शहद: आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रुई पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डाल लें। फिर इसे चेहरे पर रगड़ें। बाद में पानी से त्वचा को धो लें। आप चाहें तो मेकअप हटाने के बाद मॉइश्चारजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

स्टीम: मेकअप को रीमूव करने के लिए आप भाप की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए पानी को उबाल लें। फिर अपने चेहरे को तौलिए से ढककर भाप लें। इससे चेहरे पर लगा मेकअप खुद-ब-खुद हट जाएगा।