सर्दी में स्किन रूखी दिख रही है। फेस वॉश से लेकर कोल्ड क्रीम तक का इस्तेमाल बेअसर दिख रहा है। ड्राईनेस इतनी ज्याद बढ़ रही है कि स्किन छिली-छिली और सुर्ख दिख रही है। हल्का सा कपड़ा भी टच करें तो लगता है कि स्किन से खून निकल आएगा। आप भी सर्द में मौसम में अपनी स्किन में इसी तरह के कुछ लक्षण महसूस कर रही हैं तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के सहारे नहीं रहें बल्कि कुछ देसी नुस्खों को अपना लें। कुछ तेल ऐसे औषधीय गुणों से भरपूर हैं कि उनका सेवन करने से स्किन की ज्यादातर परेशानियां दूर हो जाती है और साथ ही स्किन ग्लो भी करने लगती है।
तिल का तेल एक ऐसा नैचुरल ऑयल है जो स्किन पर जादुई असर करता है। एंटी एजिंग गुणों से भरपूर तिल का तेल बढ़ती उम्र के असर को चेहरे पर दिखने नहीं देता। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स दूर होती है। चेहरे पर निखार लाने में ये तेल जादुई असर करता है।
तिल के तेल में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो ये विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है। तिल के तेल में मैग्नीशियम,कॉपर, कैल्शियम,आयरन,जिंक और विटामिन बी6 शामिल हैं जो स्किन को पोषण देता है। चेहरे की कमियों को दूर करने में तिल का तेल बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि तिल का तेल कैसे स्किन की ड्राईनेस दूर करता है और उसका इस्तेमाल कैसे करें।
तिल का तेल स्किन की ड्राईनेस कैसे दूर करता है
सर्दी में तिल का तेल स्किन को मॉइश्चराइज करता है और स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है। सर्दी में अगर आप चेहरे पर तरह-तरह की क्रीम लगाकर थक गई हैं तो तिल के तेल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें। सर्दियों में तिल के तेल से मसाज करने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है।
तिल के तेल का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आपकी स्किन ड्राई है और ड्राईनेस स्किन पर झुर्रियां बढ़ा रही है तो आप तिल के तेल में हल्दी मिलाकर लगाएं। हल्दी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। ये स्किन को हाइड्रेट करती है और स्किन के दाग-धब्बों को दूर करता है। ड्राईनेस दूर करने के लिए आप 5 चम्मच तिल का तेल लें और उसमें 8 चम्मच हल्दी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर सादे पानी से चेहरा वॉश कर लें। हल्दी और तिल का तेल स्किन की ड्राईनेस दूर करेगा और स्किन में निखार लाएगा।