चेहरा हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी का आईना है जो हमारी पूरी शख्सियत का हाल बयान करता है। खूबसूरत और बेदाग़ चेहरा सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है। चेहरे पर दाग-धब्बे और झुर्रियां चेहरे की सारी रंगत को छीन लेती हैं। बढ़ता पॉल्यूशन,खरीब डाइट,कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल आपके चेहरे की सारी खूबसूरती को छीन लेता है। किसी क्रॉनिक बीमारी की वजह से भी कुछ लोगों के चेहरे पर झुर्रियां और दाग आने लगते हैं और चेहरा बेहद मुरझाया हुआ और डल लगता है। ऐसे चेहरे पर झुर्रियां भी उम्र से पहले दिखने लगती है।

आप भी चेहरे के कम होते सौंदर्य से परेशान हैं तो कच्चे दूध का चेहरे पर इस्तेमाल कीजिए। कच्चा दूध चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में टॉनिक की तरह असर करता है। अगर कच्चे दूध के साथ हल्दी को मिक्स कर लिया जाए तो उसके गुण दोगुने हो जाते हैं। कच्चा दूध और हल्दी दोनों स्किन की रंगत में निखार लाते हैं। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की रेडनेस को कम करते हैं और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। हल्दी और दूध का स्किन पर इस्तेमाल चेहरे के मुहांसों को दूर करता है और स्किन को हेल्दी बनाता है।

कच्चे दूध में विटामिन A मौजूद होता है जो चेहरे से दाग-धब्बे (Dark Spots) और झाइयां दूर करने में मदद करता है। कच्चे दूध के इस्तेमाल से स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं जो झुर्रियां कम करने में असरदार होता है। आइए जानते हैं कि कच्चा दूध के साथ हल्दी का इस्तेमाल चेहरे पर कैसा असर करता है।

ऑयल को कंट्रोल करता है कच्चा दूध और हल्दी

जिन लोगों की स्किन ऑयली है वो कच्चे दूध के साथ हल्दी का इस्तेमाल करें। दूध और हल्दी का पैक चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करता है और ऑयली स्किन को नॉर्मल स्किन बनाता है। अगर आप नेचुरल तरीके से चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप रोजाना दूध में चुटकी भर हल्दी डालकर लगाएं।

मुंहासों से मिलती है निजात

दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के मुहांसों से निजात मिलती है। कच्चा दूध में हल्दी का इस्तेमाल करने से मुहांसों के साथ ही चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में भी मदद मिलती है।

हल्दी और कच्चा दूध स्किन से टैनिंग करता है रिमूव

हल्दी के साथ कच्चा दूध मिलाकर लगाने से चेहरे की टैनिंग रिमूव होती है और चेहरे पर चमक आती है। धूल मिट्टी और धूप के संपर्क में ज्यादा समय तक रहने से चेहरे पर टैनिंग जमा होने लगती है। टैनिंग को रिमूव करने के लिए आप कच्चे दूध और हल्दी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।

स्किन को ग्लोइंग बनाता है ये पैक

कच्चा दूध और हल्दी का पैक स्किन की समस्याओं का उपचार करता है, साथ ही स्किन में ग्लो भी लाता है। स्किन की रंगत में निखार आता है।