नमक हमारे किचन में पाई जाने वाली सबसे आम चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्ंयजन में किया जाता है। इसकी कमी खाने को बेस्वाद बना देती है इसलिए हम सभी इसकी अहमियत जानते हैं। हालांकि आप लोग यह नहीं जानते होंगे कि इसका उपयोग खाना बनाने के अलावा और भी कई कामों के लिए किया जा सकता है। अगर आप अपने बालों को घना और लंब करना चाहते हैं तो नमक का इस्तेमाल आपके लिए लाभाकरी हो सकता है। आइए जानते हैं कि नमक बालों के लिए कैसे फायदेमंद है।

स्कैल्प में रक्त के संचार को बढ़ाता है
समुद्री नमक में कई मिनरल्स जैसे कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम, ब्रोमाइड, सल्फर और सोडियम क्लोराइड पाएं जाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में रक्त का संचार बढ़ता है जिससे बालों को ग्रोथ मिलती है।

बालों से डैंड्रफ को करे दूर
बालों से डैंड्रफ को करे दूर करने के लिए एक 1 कप पानी में 3 चम्मच नमक मिलाकर उबालें। इसे ठंडा होने दें। अपने बालों को इस पानी से धोएं और 5-10 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें। इसके बाद आप शैम्पू का इस्तेमाल करके ठंडे पानी से बालों धो लें और कंडीशनर करें।

बालों के विकास को बढ़ाएं
अगर आप बालों के गिरने से परेशान हैं तो आपके लिए नमक एक बेहतर उपाय है। नमक आपके स्कैल्प के बंद पोर्स को खोलता है। साथ ही यह बालों के विकास को बढ़ाता है।

घने बाल पाने में मदद
बालों को स्वस्थ और घना बनाने के लिए हेयर एक्सफोलिएशन बेहद जरुरी है। इसके लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं जो केमिकल युक्त होते हैं। बेहतर है क आप शैम्पू में नमक मिलाकर इसे एक्सफोलिएटर के तौर पर इस्तेमाल करें।

बालों को तैलीय होने से बचाए
शैम्पू में थोड़ा नमक मिलाकर इससे बाल धोएं। यह स्कैल्प से मृत कोशिकाएं हटाने में मदद करता है साथ ही अत्यधिक तेल के उत्पादन को कंट्रोल करता है।