बारिश के मौसम सभी को पसंद होता है। ठंडी-ठंडी हवा के साथ होती हल्की बारिश में सभी लोग लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन बारिशों में बाहर निकलने पर एक बड़ी समस्य होती है कि किस तरह का मेकअप करके निकला जाए। अगर आप ऐसे मौसम को मेकअप की चिंता में गंवा देती हैं तो गुड न्यूज। जी हां अब आप वॉटर प्रूफ मेकअप के साथ बारिशों में भी लॉन्ग ड्राइव और रोमैंटिक डेट एंजॉय कर सकती हैं।

 

बारिश एंजॉय करनी हैं तो अपनाएं न्यूड मेकअप
बारिश एंजॉय करनी हैं तो अपनाएं न्यूड मेकअप

 

‘टैंट्रम्स मेकअप स्टूडियो’ की डायरेक्टर रतिका वैश ने बारिश के मौसम में सही मेकअप चुनने के लिए कुछ ऐसे कमाल के टिप्स दिए हैं कि आप उन्हें आसानी से अपना सकती हैं।

 

1- न्यूड मेकअप के लिए आपको हमेशा प्राइमर से शुरुआत करनी चाहिए। सबसे जरूरी यह है कि मस्कारे का इस्तेमाल मेकअप की शुरुआत और आखिर में भी करना चाहिए।

2-  शेड्स का सिलेक्शन अपनी स्किन की रंगत के हिसाब से करें। गोरी रंगत के लिए पीच शेड इस्तेमाल करें। यह आपके चेहरे को ताजगी देगा। गेहुंए रंगत के लिए गुलाबी रंग चुनें, जबकि गहरी रंगत के लिए कारमल शेड का मेकअप बेस्ट रहेगा।

3- खूबसूरत और नैचुरल लुक के लिए अपनी स्किन की नैचुरल रंगत के हिसाब से फाउंडेशन चुनें। ज्यादा गहरा शेड न चुनें। अपनी स्किन की रंगत से थोड़ा हल्का शेड चुनें और इसे अपने गालों, नाक के उभरे हिस्से, ठोढ़ी और माथे पर लगाएं।

4- अगर आपकी स्किन की रंगत गोरी है, तो बेहद हल्के रंग के शेड्स का चुनें। यह आपको ज्यादा नैचुरल लुक देगा। गहरी रंगत के लिए पाउडर वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

5- आइडल न्यूड मेकअप के लिए आंखों के मेकअप में गुलाबी, पीच और कारमल शेड्स इस्तेमाल करें। यह आंखों को बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।

6 – होठों के लिए ग्लॉस या मैटिड लिपस्टिक इस्तेमाल करें।

7 – बेहतर, ताजगी भरे और लंबे टाइम तक चलाने के लिए आईब्रो पेंसिल की जगह, आईब्रो जेल का प्रयोग करें।