आज कल जहां देखो वहां सेल्फी ट्रैंड में है। हाल ही खबर आई थी कि एक युवा ने अपनी सेल्फी जहरीले सांप के साथ लेनी चाही थी और बाद में सेल्फी मोड क्लिक करते ही उसे सांफ ने डस लिया।

हालांकि बाद में वह बच गया था। और अब फिर से इसी खबर से मिलती-जुलती एक और खबर आ रही है जिसमें एक और यंग ब्यॉय ने कुछ इसी तरह के जान से खेलकर सेल्फी लेनी चाही। लेकिन अफसोस इस युवक को सेल्फी के चक्कर में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

हाल ही वाशिंगटन में एक 19 साल के युवक ने बंदूक के साथ अपनी लेनी चाही, वो भी ऐसी गन जिसमें ओरिजनल कारतूस थे। सेल्फी के चक्कर में जान गवाने वाले इस युवक का नाम हॉस्टन था।

सेल्फी के दौरान बंकूद की गोली उसके गले में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इनवेस्टीगेर्स के मुताबिक इस दौरान हॉस्टन का कजिन भी उसी अपार्टमेंट में था लेकिन वो दूसरे रूम में था। गए