बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं। मिस यूनिवर्स रह चुकीं उर्वशी की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 39.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इन वीडियो में उर्वशी अपने अंदाज और स्टाइल से फैन्स के होश उड़ा रही हैं।
हालांकि वीडियो में जो चीज फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है उर्वशी का हैंडबैग। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें प्राइवेट जेट की हैं। इन तस्वीरों में उर्वशी अपना क्रिस्चियन डिओर लेडी हैंडबैग फ्लांट करती नजर आ रही हैं। ‘सिंह साब द ग्रेट’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली उर्वशी के इस हैंडबैग की कीमत 15 लाख रुपये है। सफेद और सिल्वर रंग का यह बैग उर्वशी के आउटफिट पर काफी फब रहा है।
तस्वीरों में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला येलो कलर के प्रिंटिड आउटफिट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने बालों की पोनी बनाई हुई है। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू और व्हाइट कलर के जूते पहने हुए हैं और ब्राउन चश्मे के साथ खुद को स्टाइल किया हुआ है।
उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2020 में उनकी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ रिलीज हुई थी, जो फैन्स को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी भी नजर आए थे।
हाल ही में उर्वशी का सिंगर गुरु रंधावा के साथ नया गाना ‘डूब गए’ रिलीज हुआ है। इस गाने के जरिए एक्ट्रेस फैन्स का खूब दिल जीत रही हैं। अब जल्द ही उर्वशी एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस तमिल फिल्मों में भी जल्द ही डेब्यू करेंगी।