हरियाणा के करनाल में 28 अगस्त यानी शनिवार को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया था। इस लाठीचार्ज में कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद करनाल के SDM आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल होने लगा था। इसमें उन्हें पुलिसकर्मियों को किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देते हुए सुना गया था। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं आयुष सिन्हा-

दो बार क्लियर किया UPSC एग्जाम: आयुष सिन्हा का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी शिमला में ही हुई थी। आयुष ने गोवा के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) से इंजीनियरिंग की थी। लेकिन वह IAS बनना चाहते थे। इसलिए इंजीनियरिंग के बाद वह UPSC एग्जाम की तैयारी में जुट गए। आयुष बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे।

हालांकि वह पहले प्रयास में असफल हुए और दूसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्लियर कर ली थी। दूसरे प्रयास में उन्हें AIR 100 रैंक प्राप्त हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें IAS नहीं IRS मिला था। वह इससे संतुष्ट नहीं हुए और फिलहाल IRS की ट्रेनिंग शुरू कर दी। उन्होंने एक बार फिर UPSC एग्जाम देने का फैसला किया और UPSC CSE-2017 में 7वीं रैंक हासिल की। इसी के साथ उनके बचपन का सपना भी पूरा हो गया और वह IAS बनने में कामयाब हुए।

पिता भी बड़े अधिकारी: आयुष के अलावा उनके परिवार में माता-पिता भी कई बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिता वन विभाग में अधिकारी रहे हैं और मां St Bede’s College में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रही हैं। साथ ही उनके चाचा अतुल वर्मा AGDP स्तर के अधिकारी रहे हैं।

वरिष्ठ IAS ने भी जताई नाराज़गी: आयुष का एक पुराना पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे थे कि उनके पिता वन विभाग में अधिकारी थे और एक बार वह अपने पिता के साथ गांव गए थे। यहां उन्होंने देखा कि उनके पिता की एक पहल से कई गांव वालों का जीवन पूरी तरह बदल गया है। अब आयुष का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की भी प्रतिक्रिया आई है।

अवनीश शरण ने आयुष का नाम लिए बिना ट्वीट किया, ‘सिविल सेवा परीक्षा’ पास करने और ‘सिविल होने’ के बीच कोई संबंध नहीं है।’ वीडियो वायरल होने के बाद आयुष ने अपनी सफाई में कहा था, ‘कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था… ब्रीफिंग के दौरान मेरे द्वारा बल प्रयोग करने की बात कही गई थी।’