Children’s Day Gift Ideas: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस यानी 14 नवंबर को हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए माता-पिता और खासकर उनके शिक्षक उन्हें खास तोहफे देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी इस बाल दिवस पर अपने बच्चों या फिर छात्रों को कुछ अलग तोहफे देने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप गिफ्ट में दे सकते हैं। ये गिफ्ट आइडियाज बच्चों को खुशी देने के साथ-साथ उन्हें कुछ नया सीखने का मौका भी देंगे।
एजुकेशनल टॉयज और पजल्स
बाल दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों को एजुकेशनल टॉयज दे सकते हैं। यह सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इससे बच्चे खेलने के साथ-साथ कुछ नया सीखेंगे भी। आप उन्हें अल्फाबेट पजल और साइंस किट जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।
बुक्स और स्टोरी कलेक्शन
अगर आपका बच्चा पढ़ने का शौकीन है, तो इस खास मौके पर आप उसे किताबें गिफ्ट कर सकते हैं। आप उनकी उम्र के हिसाब से मोटिवेशनल या नॉलेज बढ़ाने वाली बुक्स गिफ्ट कर सकते हैं। इससे बच्चे की रीडिंग हैबिट बढ़ेगी।
बोर्ड गेम्स और इनडोर गेम्स
आप बच्चों को इस खास मौके पर बोर्ड गेम्स और इनडोर गेम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप उन्हें लूडो, कैरम, स्क्रैबल या चेस जैसे गेम्स दे सकते हैं। इससे मनोरंजन के साथ-साथ वे परिवार के साथ अच्छा समय भी बिता पाएंगे।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
बच्चों को इस खास मौके पर पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं। अगर बच्चा छोटा है, तो उसके बैग या बॉटल पर नाम लिखवा सकते हैं। साथ ही आप उसे फोटो फ्रेम या टी-शर्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
स्मार्ट गैजेट्स
बाल दिवस पर बच्चों को गिफ्ट में स्मार्ट गैजेट्स भी दे सकते हैं। इसमें आप टैबलेट या लैपटॉप जैसे स्मार्ट गैजेट्स शामिल कर सकते हैं। इससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई में सहूलियत होगी और वे कुछ क्रिएटिव काम भी कर पाएंगे।
