क्या हर बार हेयरवॉश के बाद आपके बाल बेजान, रूखे और बिखरे-बिखरे नजर आते हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। ये आम समस्या है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में फ्रिज़ी हेयर (Frizzy Hair) कहा जाता है। फ्रिजी बाल दिखने में बेहद खराब लगते हैं और इन्हें मैनेज करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है।

अब, अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं और इसका कोई उपाय खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं फ्रिजी बालों से छुटकारा कैसे पाएं-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट गुरवीन वड़ैच ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्सपर्ट बताती हैं, आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर फ्रिजी बालों की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जैसे-

  • शैंपू करते समय हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से बाल अपनी नमी खो देते हैं, जिससे फ्रिजी बालों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में हमेशा ठंडे पानी से बाल धोएं या अधिक सर्दी होने पर आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • शैंपू के बाद डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क या कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बालों में नमी बरकरार रहती है।
  • बालों को सुखाने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास इस तरह का कपड़ा नहीं है, तो आप कॉटन की टी-शर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन सब से अलग डॉ. वड़ैच बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह देती है। बहुत अधिक जरूरत होने पर ड्रायर को लो हीट सेटिंग पर इस्तेमाल करें।

डॉ. वड़ैच के मुताबिक, इन कुछ आसान बातों को ध्यान में रखकर आप फ्रिजी बालों की समस्या को कम कर सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- रिलेशनशिप में सबसे बड़ा Red Flag है Floodlighting, डेटिंग की शुरुआत में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान