भारत में इस साल पहली बार ‘जी20 शिखर सम्मेलन’ (G-20 Summit) की मेजबानी की गई, जिसमें टॉप 20 इकोनॉमी के ग्लोबल लीडर्स ने शिकरत की। इस दौरान राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया। 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली का नजरा देखने लायक था। हालांकि, इन तमाम चीजों से अलग हर किसी की नजरें शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) पर भी टिकी रहीं।

कभी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में पूजा करते हुए तो कभी ब्रिटिश काउंसिल में स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की कई तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। इन सब के बीच अब अक्षता मूर्ति की एक और फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, बीते 9 सितंबर को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने ‘भारत मंडपम’ में भारत आए तमाम ग्लोबल लीडर्स के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति भी पहुंचें। इसी दौरान की अक्षता मूर्ति की कुछ फोटोज अब खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अक्षता मूर्ति की ड्रेस ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है। बता दें कि रात्रिभोज में अक्षता मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। उनका आउटफिट लाइटवेट सिल्क जॉर्जेट से बना था और इसमें फिटेड वेस्ट के साथ एक लॉन्ग स्कर्ट थी, जिसकी कीमत जान लोग दंग रह गए हैं।

PTI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षता मूर्ति का ये आउटफिट हांगकांग बेस्ड कपड़ों के ब्रांड ‘सलोनी’ के कलेक्शन से है। वहीं, इस ड्रेस की कीमत 866.17 USD यानी 72,000 रुपये बताई जा रही है।

@akshatamurty_official/Instagram

बात कंप्लीट लुक की करें तो इसके लिए अक्षता मूर्ति ने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ डायमंड ​इयररिंग्स, रिंग्स और एक गोल्डन क्लच कैरी किया था। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी का अंदाज देखने लायक था।

बता दें कि अक्षता मूर्ति भारत में ही जन्मी हैं। वे इंफोसिस कंपनी के संस्थापक, नागवार रामाराव नारायण मूर्ति (N. R. Narayana Murthy) और भारतीय शिक्षक, सुधा मूर्ति (Sudha Murty) की बेटी हैं।