turmeric for tan removal: तेज धूप और गर्मी के बाद लोगों में स्किन से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। सबसे ज्यादा लोग टैनिंग, पिगमेंटेशन और डेड स्किन के जमा होने से परेशान हैं। इस स्थिति में आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करती है। इसकी खास बात ये है कि ये स्किन में डेड सेल्स को साफ करती है और पोर्स को अंदर से खोल देती है। लेकिन, ये ग्लोइंग स्किन पाने और टैनिंग हटाने में कैसे मददगार है आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से। पर उससे पहले जान लेते हैं टैनिंग में कैसे इस्तेमाल करें कच्ची हल्दी।
टैनिंग में कच्ची हल्दी का लेप-How to use kachi haldi for tan removal
टैनिंग हटाने के लिए आप कच्ची हल्दी को पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि कच्ची हल्दी को पीसकर रख लें और फिर इसमें कच्चा दूध मिलाएं। इस लेप को गाढ़ा करने के लिए इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। सबको मिक्स करके रखें और फिर थोड़ा सा सूजी या चावल का आटा मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर स्क्रब करें। इसके बाद त्वचा को पानी से धो लें।
टैनिंग में कच्ची हल्दी के फायदे-kachi haldi benefits for tan removal
टैनिंग में कच्ची हल्दी काफी फायदेमंद है। कच्ची हल्दी त्वचा की रंगत को एक समान करने में भी मदद करती है और इसका अर्क मुंहासे के निशानों को कम करने में भी मदद कर सकती है। इसके अलावा ये पिग्नेंटेशन को कम करने में मदद करती है। दरअसल, हल्दी का करक्यूमिन (Curcumin) एक ऐसा कंपाउंड है जो कि टैनिंग में काफी कारगर तरीके से काम करता है।
इतना ही नहीं कच्ची हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है जो कि स्किन को अंदर से साफ करने के साथ स्किन को खोल देती है। ये डेड सेल्स का सफाया करती है और स्किन में गंदगी को जमा होने से रोकती है। इतना ही नहीं ये कोलेजन बूस्टर भी है जो कि त्वचा की रंगत को सुधारती है और स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाती है। तो आपको गले पर टैनिंग हो या फिर हाथ-पैरों पर टैनिंग हो आपको इस उपाय को आजमाकर देखना चाहिए।