Tulsi Vivah 2024 Mehndi Designs Images, Photos, Pics: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह (Tulsi vivah 2024) किया जाता है। तुलसी विवाह को देव उठनी एकादशी भी कहा जाता है। इस साल देव उठनी एकादशी यानी तुलसी विवाह 12 नवंबर (Tulsi vivah 2024 Date) को है।
तुलसी विवाह के लिए मेहंदी डिजाइन: Tulsi Vivah 2024 Mehndi Designs
इस दिन माता तुलसी के साथ भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह कराया जाता है। वहीं, शादीशुदा महिलाएं इस दिन मेहंदी से लेकर अन्य 16 श्रृंगार करती हैं। अगर आप भी इस दिन के लिए मेहंदी के लिए कुछ बेहतरीन डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो आप आपके लिए कुछ शानदार मेहंदी के डिजाइन को लेकर आए हैं। आप यहां से देखकर अपने हाथों पर इन मेहंदी डिजाइन को रचा सकती हैं।
तुलसी विवाह के मौके पर आप फूलों वाली मेहंदी को एक ऑप्शन के तौर पर देख सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन को लगाने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होगी। इस डिजाइन को देख कर गुड़हल की डिजाइन बनाएं या फिर किसी और फूल की डिजाइन बना लें। इस तरह आप अपने हाथों पर इस शानदार मेहंदी डिजाइन को बना सकती हैं।
कई ऐसे महिलाएं होती हैं, जो सिंपल और आसानी से बन जाने वाली मेहंदी की डिजाइन की तलाश में रहती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों लगा सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है और आसानी से बन भी जाएगा।
अगर इस बार आप कुछ हटकर मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो इस डिजाइन पर आप विचार कर सकती हैं।