सर्दी के मौसम में अधिकतर पौधे मुरझाने लगते हैं। इससे तुलसी का पौधा भी अछूता नहीं रहता। कई बार ठंडी हवाओं और पाले के कारण पौधा पीला होकर सूखने लगता है। हालांकि, आप कुछ खास तरीकों से देखभाल कर इस पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं।
सही जगह चुनें
सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे को बाहर रखने से बचें। इसे खुले आंगन या बालकनी में भी न रखें। दरअसल, ठंडी हवा इसकी पत्तियों को झुलसा देती है। इस पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां दिन के समय धूप आसानी से पहुंच सके और रात में ठंडी हवा का असर कम हो। अगर आप गमले में तुलसी लगा रहे हैं, तो उसे शाम के समय घर के अंदर या खिड़की के पास रख सकते हैं।
पानी और धूप का रखें खास ध्यान
सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे को अधिक धूप की जरूरत होती है। इसके लिए 4-5 घंटे की हल्की धूप पर्याप्त होती है। वहीं, सर्दी में तुलसी के पौधे को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती। जब मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए, तभी हल्का पानी डालें। अगर गमले में अधिक पानी हो तो इसकी जड़ें गल सकती हैं।
मिट्टी और खाद का ध्यान रखें
सर्दी के मौसम में मिट्टी और खाद का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें। इसके लिए गोबर की खाद या कम्पोस्ट डालना बेहतर होता है। यह पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है और उसकी हरियाली बनाए रखता है।
नीम के तेल का करें छिड़काव
सर्दी के मौसम में पौधों पर छोटे कीट या फफूंद लगने लगते हैं। ऐसे में इससे बचाने के लिए नीम का तेल या घर में बना हल्का कीटनाशक स्प्रे करें।
